राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले (Chittorgarh news) के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले (Chittorgarh news) के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों के परिजनों की पहचान कर ली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार देर रात्रि बांद्रा ट्रेन के गुजर जाने के बाद सूचना मिली थी कि निम्बाहेड़ा नीमच ट्रैक पर जलिया पुलिया के समीप दो क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं. जिस पर घटनास्थल कोतवाली थाना क्षेत्र का पाया जाने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवो को अपने कब्जे में लिया.
मौके पर पुलिस को एक बाइक भी पड़ी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर पहचान के प्रयास शुरू कर दिया. पुलिस (Chittorgarh Police) की पड़ताल में सामने आया कि मृतक युवक कमल सिंह पुत्र हिम्मत सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी सिटी थाना क्षेत्र नीमच और युवती रीना पुत्री प्रेमचंद्र नागदा उम्र 18 वर्ष निवासी बाथनिया रामनगर एमपी की है.
यह भी पढ़ें - Rajsamand: निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, 430 रोगियों की ओपीडी जांच
जिस पर प्रेमी युगल के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और निंबाहेड़ा उपजिला चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. प्रारंभिक रूप में पूछताछ में सामने आया है कि मृतक युवक कमल अपनी मौसी की लड़की की शादी में गया था और कल रात तक वहां शादी में था. जब मौसी के लड़के विवाह संपन्न कराकर घर लौटे तो कमल बिना किसी को बताए वहां से निकल गया.
वहीं, पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.