Jaipur : देर रात 108 में गुंजी नन्हें बच्चे की किलकारी, एम्बुलेंस कर्मियों ने करवाई डिलेवरी
Advertisement

Jaipur : देर रात 108 में गुंजी नन्हें बच्चे की किलकारी, एम्बुलेंस कर्मियों ने करवाई डिलेवरी

राजधानी जयपुर (Jaipur News) के चाकसू में एम्बुलेंस 108 में किलकारी गूंजी. 

बाद में महिला को जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.

Jaipur : राजधानी जयपुर (Jaipur News) के चाकसू में एम्बुलेंस 108 में किलकारी गूंजी. उपखण्ड के कोटखावदा CHC से डिलेवरी केस को महिला हॉस्पिटल जयपुर  के लिये रेफर किया था, लेकिन रास्ते में गर्भवती (Pregnant) की हालत बिगड़ने की वजह से एम्बुलेंस में कर्मियों ने डिलेवरी करवाई.

यह भी पढ़ें : पुलिस को चकमा देकर आमागढ़ दुर्ग पर Kirodi Lal Meena ने फहराया झंडा, अब रखी यह बड़ी मांग

नर्सिंग ऑफिसर हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को कोटखावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजन गर्भवती महिला को परिजन लेकर आये. जिसे महिला हॉस्पिटल जयपुर के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में गर्भवती की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ने की वजह से डिलीवरी एंबुलेंस में ही करवाई गई. 

बाद में महिला को जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां दोनों स्वस्थ है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan के उपभोक्ताओं पर फिर से पड़ सकती महंगाई की मार, बढ़ सकती हैं बिजली दरें

Trending news