राजस्थान में बिपोर्जॉय तूफान का सबसे ज्यादा असर जोधपुर संभाग में दिखेगा. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अधिकारियों के संग मीटिंग करके तूफान बारिश से होने वाली आपदा से निपटने के कड़े निर्देश दिए हैं. बता दें कि राजस्थान के तूफान संभावित क्षेत्रों से लोगों को घर में रहने की अपील की है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की भी सलाह दी गई है.
Trending Photos
Cyclone Biparjoy Updates: चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय गुजरात में एंट्री ले चुका है. इसके चलते यहां के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में इसका लैंडफॉल भी शुरू हो गया. चक्रवात के चलते गुजरात के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है और 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. बिपोर्जॉय गुजरात से अब आगे बढ़ने की फिराक में है. ऐसा माना जा रहा है कि बिपोर्जॉय तूफान 16 जून को राजस्थान में अपना कहर दिखा सकता है. इसके चलते मौसम विभाग ने पूरे राजस्थान में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर और जोधपुर समेत आसपास के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश और तूफान की आशंकाएं हैं.