Rajasthan Live News: बालमुकुंद आचार्य को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- रामगंज आए, तो जिंदा नहीं जा पाओगे...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2446911

Rajasthan Live News: बालमुकुंद आचार्य को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- रामगंज आए, तो जिंदा नहीं जा पाओगे...

Rajasthan Live News: आज का का दिन बेहद खास है. सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली से  हरियाणा चुनाव प्रचार में जनसभाएं करेंगे पहुंचेंगे. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी हरियाणा दौरे पर रहेंगे.

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 26 September 2024: आज का का दिन बेहद खास है. सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली से  हरियाणा चुनाव प्रचार में जनसभाएं करेंगे पहुंचेंगे. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी हरियाणा दौरे पर रहेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मुख्य अतिथि होंगे. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान की समीक्षा और रणनीति बनाना है, जिसमें अभियान प्रदेश प्रभारी ऋतुराज सिन्हा भी शामिल होंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog 

 

26 September 2024
21:05 PM

कोटपूतलीः जेब काटते दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ा. बस से उतरते समय लोगों की काटी जा रही थी जेब. बस सवारी ने एक बदमाश को पकड़ा रंगे हाथ. बस की सवारियों ने दोनों बदमाशों की जमकर की धुनाई. सुचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस. दोनों बदमाशों को लेकर पहुंची थाने. दोनों का करवाया जायेगा मेडिकल. जयपुर से दिल्ली जा रही बस में कर रहे थे जेब तरासी. दिल्ली जयपुर हाइवे नंबर 48 पर होटल दिवान के सामने की है घटना. 

21:03 PM

बूंदीः पैनोरमा की तर्ज पर हो राव सूरजमल के पैनोरमा का निर्माण. पैनोरमा की स्वीकृति के लिए बूंदी विधायक शर्मा ने लिखा मुख्यमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष को पत्र. राजपूत समाज की पुनः छतरी निर्माण एवं एयरपोर्ट का नाम राव सूरजमल के नाम पर करने की मांग का किया समर्थन. राज्य धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष से की वार्ता. 600 साल पुरानी छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा तोड़ने की कड़े शब्दों में की निंदा की.

21:02 PM

गल्ले की दुकान से धनिया, पोस्ता समेत अन्य अनाज चुराने के मामले में तीन अभियुक्त और गिरफ्तार. हरनावदाशाहजी कस्बे में सालभर पहले की थी वारदात. वारदात के बाद से पुलिस कर रही थी तलाश. पवन राठौर, ब्रजमोहन सेन व शिवनारायण सेन को किया गिरफ्तार. तीन अभियुक्तों को पहले कर चुकी है पुलिस गिरफ्तार. मामले में पुलिस ने किए छह अभियुक्त गिरफ्तार. 

20:59 PM

शाहपुराः सड़क हादसे में बाइक सवार आटोली निवासी कालू राम गुर्जर की हुई मौके पर मौत. सुचना पर एंबुलेंस पहुंची मौके पर. शाहपुरा केकड़ी सड़क मार्ग पर बच्चखेड़ा के पास की है घटना. भीड़ हुई एकत्रित. पुलिस मौके पर हुई रवाना. 

18:29 PM

बांसवाड़ाः डमी अभ्यर्थी बिठाकर नौकरी हासिल करने का मामला. कुशलगढ़ थाना पुलिस ने किया एक और खुलासा. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में किया खुलासा. डमी अभ्यर्थी बिठाकर नौकरी हासिल करने वाले प्रधानाध्यपक को किया गिरफ्तार. राजकुमार डिंडोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में सीआई सवाई सिंह ने किया गिरफ्तार.

18:26 PM

बांसवाड़ा गढ़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई. लूट और पत्थरबाजी की वारदात का किया खुलासा. दो शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार. अल्पेश डामोर और राजमल डामोर को किया गिरफ्तार. एक अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर. आरोपियों ने कई वारदात करना किया स्वीकार. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में सीआई रोहित कुमार ने किया गिरफ्तार.

18:26 PM

सवाई माधोपुरः छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे. युवती से छेड़छाड़ के बाद 4 माह से फरार‌ चल रहा था आरोपी. एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन पर हुई कार्रवाई. मलारना डूंगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. गिरफ्तार आरोपी पीलवा नदी निवासी शेर खान. 25 मई को पीड़िता ने कराया था आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज.

18:24 PM

कोटा खनन विभाग के तत्कालीन फोरमेन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज. आरोपी माइंस फोरमैन जगदीश प्रसाद मीणा को किया था एसीबी ने ट्रेप. 9 मार्च 2016 को एसीबी ने किया था आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार.

18:23 PM

कोटा राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत गुट के कर्मचारियों ने OPS लागू करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया जंगी प्रदर्शन. राज्य सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन. अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के आहवान पर आज पूरे प्रदेश में आयोजित था प्रदर्शन. शिक्षक संघ के प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक जाप्ता किया गया था तैनात. मुख्य सचिव के नाम दिया गया ज्ञापन.

17:37 PM

राजधानी जयपुर में चोरों के हौंसले बुलंद. महेश नगर थाना इलाके में हुई वारदात. दुकान के बाहर से समान को चुरा कर ले गए बाइक सवार दो चोर. चोरों की हरकत हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद. बैकुंठ कुमावत ने की महेश नगर थाने में शिकायत. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस.

17:05 PM

जयपुर शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई. दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार. सुनील कुमार मीणा और करण सिंह मीणा को किया गिरफ्तार. आरोपी अलग-अलग इलाकों में रेकी कर चुराते हैं बाइक. उसके बाद चोरी की बाइक को भरतपुर और दौसा ले जाकर सस्ती कीमत पर बेचने का करते हैं काम. चोरी की बाइक से पर्स और मोबाइल लूटने की वारदातों को भी देते हैं अंजाम. आरोपी हैं आदतन अपराधी, जो जेल से छूटकर फिर से करते हैं वारदात. थानाधिकारी अमित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई.

17:03 PM

भीनमाल- केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज आएंगे पहाड़पुरा गांव. रानीवाडा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल की बड़ी भाभी एंव चामुंडामाता ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वरसिंह देवल की धर्मपत्नी देश कंवर के निधन पर करेंगे शोक संवेदना व्यक्त. बाद में केंद्रीय मंत्री सड़क मार्ग से आबूरोड पहुंचकर रेल मार्ग से रात 9.30 बजे दिल्ली जाने का है कार्यक्रम. 

16:32 PM

धौलपुरः आवारा और खुले गौवंश बन रहे बड़ी समस्या. स्टेट हाइवे और अन्य सड़कों पर रहता है जमावड़ा. लगातार दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन नही कर रहा कार्रवाई. बाजरा की खड़ी फसल के चलते किसानों की चौकसी से खेतों में प्रवेश नहीं कर पा रहे गौवंश. हजारों की तादाद में घूम रहे आवारा गोवंश.

15:53 PM

अनूपगढ़ः महिलाओं सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे अनूपगढ़ कलेक्ट्रेट. ग्राम पंचायत 12A के गांव 4PGM में स्वीकृत हड्डारोड़ी और डंपिंग यार्ड का किया विरोध. DM अवधेश मीना को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन. हड्डारोड़ी और डंपिंग यार्ड की जगह को बदलने की मांग की. सरपंच वासुदेव ने कहा- सरकारी प्राइमरी स्कूल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है हड्डारोड़ी. DM अवधेश मीना ने ADM को मौका मुआयना करने के दिये निर्देश. 

15:52 PM

बांसवाड़ाः जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में हंगामा. माही की नहरों के निर्माण का मुद्दा उठा. बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने उठाया मुद्दा. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार. हाई लेवल केनाल का मुआवजा नहीं मिलने के बाद भी काम किया शुरू. इस मामले में भी विभाग के अधिकारियों को लगी फटकार. बैठक में विधायक नानालाल निनामा, रमिला खड़िया, जय कृष्ण पटेल रहे मौजूद. कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला भी रहे मोजूद. जिला प्रमुख रेशम मालविया की अध्यक्षता में हुई बैठक. 

15:40 PM

भरतपुर स्टेडियम नगर के हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम. 3 बजे स्टेडियम नगर पहुंच घटनास्थल का करेंगे निरीक्षण. हादसे में छत गिरने से माँ-बेटे की हुई थी मौत, जबकि 12 वर्षीय बालिका हुई थी गम्भीर रूप से घायल. घायल बालिका से गत दिनों जयपुर एसएमएस अस्पताल में की थी मुलाकात. 

14:34 PM

जयपुर- शाकंभर महाविद्यालय में आयोजित हो रहा रोजगार मेला. रोजगार मेले में पहुंचे हजारों बेरोजगार युवा. रोजगार कार्यालय की कई टीमें कर रही काउंसलिंग. रोजगार मेले में 40 से ज्यादा कंपनियां देगी रोजगार. उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद. विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों ने भी दिया मोटिवेशनल मंत्र. 

14:33 PM

सलूम्बर: जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित. मुख्यालय के अनेकान्त टीटी कॉलेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता. महाविद्यालय के 70 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग. छात्रों ने अपनी रंगोलियों में स्वच्छता के महत्व को उकेरा. नगरपरिषद आयुक्त गणपत खटीक के निर्देश पर हुआ आयोजन. जेटीओ संदीप पाटीदार, समग्र शिक्षा प्रोग्रामर सुरेन्द्र जैन, डायरेक्टर डॉ प्रिंस जैन, नगरपरिषद कर्मचारी एवं शिक्षक रहे मौजूद. 

13:34 PM

अनूपगढ़ः 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन. अंडर-17 और अंडर-19 बालक बालिका वर्ग की कुल 30 टीमों ने लिया था भाग. एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार, डीईओ जितेंद्र कुमार बठला और आयुक्त कंचन राठौड़ ने विजेताओं को किया सम्मानित. अनूपगढ़ के गांव 27A में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता. प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर को किया गया सम्मानित. गांव 27A के निजी स्कूल के 4 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर हुआ चयन. 

13:33 PM

अनूपगढ़: घडसाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही है अघोषित विद्युत कटौती. अघोषित विद्युत कटौती से आमजन परेशान. सरपंच संदीप सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में आमजन ने विद्युत विभाग के AEN का किया घेराव. AEN को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की. समाधान नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी. AEN ने समस्या के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन. 

 

13:30 PM

चूरू विधानसभा- जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा पहुंचे सरदार शहर. शहर के उपजिला अस्पताल का किया निरीक्षण. सुराणा ने सफाई की अव्यवस्थाओं पर मूंद ली आंख, महिला वार्ड सहित जांच केंद्र, दवा केंद्र का किया निरीक्षण. अस्पताल bcmho विकास सोनी, प्रभारी डॉक्टर चंद्रभान जांगिड़ रहे उपस्थित.

13:13 PM

Rising Rajasthan समिट का दिल्ली में रोड शो. 30 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा आयोजन. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे मौजूद. उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी रहेंगे मौजूद. विभिन्न देशों के एम्बेसडर होंगे शामिल. विभिन्न देशों के इन्वेस्टर्स के साथ राउंडटेबल बैठकों का होगा आयोजन. नई दिल्ली के ताज मान सिंह होटल में होगा आयोजन. कई केंद्रीय मंत्रियों और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को किया गया है आमंत्रित.

11:03 AM

Rajasthan Live News:त्यौहारी सीजन में मिलावटखोर एक्टिव  

टोंक जिले में त्यौहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही मिलावटखोरों की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही के कारण होटल, ढाबे और मिठाई की दुकानों में मिलावट का धंधा जमकर चल रहा है. शहर के किराना व्यापारी भी मिलावटखोरी में शामिल हैं. सरकार के शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान के बावजूद कागजों में कार्रवाई हो रही है और सैम्पलिंग की खानापूर्ति की जा रही है. अफसरों के दफ्तरों के आसपास के इलाकों में भी मिलावटखोरों के हौंसले बुलंद हैं. इससे स्पष्ट है कि प्रशासन की ढिलाई के कारण मिलावटखोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

10:56 AM

Rajasthan Live News: दिल्ली से हरियाणा के लिए निकले सीएम भजनलाल शर्मा
दिल्ली से हरियाणा के लिए निकले सीएम भजनलाल शर्मा, आज भाजपा के लिए पूरे दिन प्रचार करेंगे. जल्द ही जोधपुर हाउस से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से पानीपत जिले के मंडी समालखा पहुंचेंगे. सीएम भजनलाल का यह दौरा भाजपा के लिए महत्वपूर्ण होगा.

10:37 AM

Rajasthan Live News: JJM में 20 अधिकारियों पर केस दर्ज करेगी ACB

जल जीवन मिशन (JJM) में 20 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कर रही है. इसमें 12 अधिकारियों के खिलाफ सरकार की मंजूरी भी मिल गई है. ACB ने जलदाय विभाग को 12 इंजीनियरों के खिलाफ शिकायत पर जांच की स्वीकृति मांगी थी, जिनमें से 11 इंजीनियर और एक वित्तीय सलाहकार (FA) शामिल हैं. इन अधिकारियों में चीफ इंजीनियर आरके मीणा, सीई दिनेश गोयल, एडिशनल चीफ इंजीनियर अरूण श्रीवास्तव, और अन्य शामिल हैं. कई अधिकारियों के खिलाफ ईडी ने पहले ही छापेमारी की है. इसके अलावा, 8 राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी स्वीकृति मांगी गई है.

09:52 AM

Rajasthan Live News:

सीकर में पूर्व सैनिकों की रैली आज निकाली जाएगी, जो डाक बंगले से शुरू होकर जाट बाजार होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक जाएगी. यह रैली सीएसडी कैंटीन के यथावत संचालन की मांग को लेकर आयोजित की गई है. रैली के बाद पूर्व सैनिक जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. यह जानकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल रामेश्वर बुरड़क ने दी.

09:52 AM
Rajasthan Live News: 
जयपुर अधिवक्ता व उनके परिजनों पर हमले व मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज अधिवक्ता धरम्पलसिंह भाटी ने सांगानेर सदर थाने में दर्ज कराया मुकदमा हीरा खटीक, अभय परेवा, अशोक परेवा, शुभम परेवा, तनु पुत्री हीरा के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा वाटिका के समीप ग्राम भाटावाला में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओ में रोष दी बार एसोसियेशन सांगानेर ने अधिवक्ता पर हुए हमले की निंदा की एसोसिएशन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
09:00 AM
Rajasthan Live News: ग्रेजुएशन लेवल सामान पात्रता परीक्षा 27 व 28 सितंबर को
 
जयपुर में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्रेजुएशन लेवल सामान पात्रता परीक्षा 27 और 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पारियों में होगी, पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. जयपुर में 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा के लिए जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है और शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करवाने के लिए 80 उप समन्वयक और 27 उड़न दस्तों की टीम तैनात की गई है. यह व्यवस्था परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए की गई है.
09:00 AM
Rajasthan Live News
 
करौली में कल एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें विवाद एवं शिकायत निवारण पर चर्चा होगी. यह बैठक कलेक्ट्रेट संभागार में सुबह 11 बजे शुरू होगी और कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में होगी. बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यह बैठक जिले के विकास और समस्या समाधान के लिए महत्वपूर्ण है.
08:42 AM

Rajasthan Live News: बाड़ी, धौलपुर में भूतेश्वर पुलिया की हालत जर्जर हो गई है, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. पुलिया पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं, जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं आम हो गई हैं. इसके बावजूद, आरएसआरडीसी नियमों को ताक पर रखकर कई वर्षों से टोल वसूल कर रही है. बाड़ी बसेड़ी का टोल अनिलिमिटेड समय से चलाया जा रहा है, लेकिन लोगों को इसके बदले में सड़क और पुलिया की मरम्मत की सुविधा नहीं मिल रही है. इस मामले में जनप्रतिनिधियों से जवाबदेही की मांग की जा रही है.

07:52 AM
Rajasthan Live News: राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप
 
जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर मादक पदार्थ तस्कर करण सिंधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने झालावाड़ से 10 लाख रुपये की स्मैक लाई थी, जिसे उसने एक निजी यूनिवर्सिटी और विभिन्न कॉलेजों में छात्रों को सप्लाई करने की योजना बनाई थी. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, 52 हजार रुपये से अधिक की राशि और तस्करी में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है. गिरफ्त में आए आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है. 
06:18 AM

Rajasthan Live News: प्रदेश स्तरीय बैठक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मुख्य अतिथि होंगे. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान की समीक्षा और रणनीति बनाना है, जिसमें अभियान प्रदेश प्रभारी ऋतुराज सिन्हा भी शामिल होंगे.

06:18 AM

Rajasthan Live News:
वन विभाग 2 अक्टूबर से 70वां वन्यजीव सप्ताह मनाने जा रहा है, जिसका उद्देश्य वन्यजीवों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है. इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें लोगों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में बताया जाएगा. यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो हमारे पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण में मदद करेगी.

05:47 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान रोडवेज में स्टाफ की कमी

राजस्थान रोडवेज में स्टाफ की कमी से बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है, क्योंकि लगभग 10 हजार पद रिक्त हो गए हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए अनुबंध पर बस सारथी रखे जा रहे हैं, लेकिन इससे रोडवेज का घाटा बढ़ रहा है.

Trending news