Rajasthan Live News: 206 साल पुरानी सोने और चांदी के तार से बनी पोशाक पहनकर ठाकुरजी निकले भ्रमण पर, पढ़ें बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2421135

Rajasthan Live News: 206 साल पुरानी सोने और चांदी के तार से बनी पोशाक पहनकर ठाकुरजी निकले भ्रमण पर, पढ़ें बड़ी खबरें

Rajasthan live News, 9 August 2024: रणथंभौर नेशनल पार्क से खुशखबरी सामने आ रही है. यहां RBT-125  बाघिन ने 3 शावकों को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हुए बधाई दी और लिखा कि सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. 

Rajasthan Live News: 206 साल पुरानी सोने और चांदी के तार से बनी पोशाक पहनकर ठाकुरजी निकले भ्रमण पर, पढ़ें बड़ी खबरें
LIVE Blog

Rajasthan Live News: रणथंभौर नेशनल पार्क से खुशखबरी सामने आ रही है. यहां RBT-125  बाघिन ने 3 शावकों को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हुए बधाई दी और लिखा कि सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रू-ब-रू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

09 September 2024
20:38 PM

Rajasthan News: 206 साल पुरानी गोपालजी हेड़े की परिक्रमा में साकार हुई जयपुर की विरासत।
आठ किलो सोने और चांदी के तार से बनी प्राचीन पोशाक।
प्राचीन पोशाक पहनकर ठाकुरजी निकले भ्रमण पर।
नंगे पांव..तन पर सफेद धोती-कुर्ता..सिर पर गुलाबी पगड़ी..
हाथों में लंबी ढोलकी और मंजीरे लिए भक्तों की टोली...
श्रीराम जय राम जय राम, राधे राधे, सीताराम जय सीताराम..।
ठाकुरजी, राधारानी और दोनों सखियों संग नगर भ्रमण पर निकले।

18:47 PM

केन्द्रीय स्वास्थ विभाग की ओर से मंकीपोक्स को लेकर सलाह
सचिव अपूर्व चन्द्रा ने राज्यों,केन्द्रशासित प्रदेशों को लिखा पत्र
पीएचईआईसी की घोषणा के मद्देनजर राज्यों,केन्द्रशासित प्रदेशों को सलाह
लिखा— सभी राज्यों से अनुरोध है वे समुदायों को बीमारी,
फैलने के तरीके, समय पर रिपोर्टिंग की आवश्यकता
निवारक उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए उचित गतिविधियां करें
जनता के बीच किसी भी तरह की अनुचित घबराहट को रोका जाए
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय बारीकी से निगरानी रखे हुए है

17:14 PM

Rajasthan Live News: प्रदेश में 17 नए जिलों और 3 संभागों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस मुद्दे पर राजस्व विभाग ने जिला कलक्टर्स से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट में नवसृजित जिलों के गठन के बाद पुनर्गठित मूल जिलों की जनसंख्या भी मांगी गई है. इन जिलों में अजमेर,अलवर, बाडमेर, बीकानेर, भीलवाडा, भरपुर, जयपुर,जोधपुर, जालौर, झुंझुनूं, पाली, करौली, नागौर, श्रीगंगानगर,सवाईमाधोपुर, सीकर, उदयपुर और टोंक का नाम शामिल हैं. आपको बता दें के ये सभी जिले 7 अगस्त 2023 को अस्तित्सव में आए थे. 

16:03 PM

Rajasthan Live News: ब्यावर- ऑनलाइन गिरदावरी एप में संशोधन नहीं होने पर पटवारियों ने कार्य नहीं करने की दी चेतावनी.  राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा ब्यावर ने दी चेतावनी. जिला अध्यक्ष मूलाराम भाटी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से स्वायत शासन विभाग के नाम दिया ज्ञापन. ऐप में अब तक संशोधन नहीं होने पर गिरदावरी के कार्य में पटवारी को करना पड़ रहा परेशानी का सामना. 

15:22 PM

Rajasthan Live News: रणथंभौर नेशनल पार्क से खुशखबरी सामने आ रही है. यहां RBT-125  बाघिन ने 3 शावकों को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हुए बधाई दी और लिखा कि सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. 

14:51 PM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल ने अपने दक्षिण कोरिया के दौरे पर रोड-शो भी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने 5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है और हम आपकी सक्रिय भागीदारी से निश्चित तौर पर सफल होंगे. हमने दक्षिण कोरियाई निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की है और आप राज निवेश पोर्टल के जरिए राजस्थान में निवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान सरकार कोरिया के उद्यमियों के साथ न केवल निवेश की उम्मीद करती है, बल्कि एक मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी की आकांक्षी है. 

14:41 PM

Rajasthan Live News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा फिलहाल दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद हैं. अपने दक्षिण कोरिया के दौरे पर मुख्यमंत्री ने राजधानी सियोल में निवेशकों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान निवेश को सरल बनाने के लिए प्रक्रियाओं और नीतियों को लगातार सुधारा जा रहा है. हमारी सरकार निवेशकों की समस्याओं के समाधान और व्यापार को ज्यादा आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम कोरिया के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं. 

13:19 PM
Rajasthan Live News: जोधपुर में तेजस में उड़ान भरेंगे तीनों सेनाओं के वाइस चीफ
 
तरंग शक्ति युद्ध अभ्यास 2024
 
जल ,थल और वायु सेना के वाइस चीफ तेजस में भरेंगे उड़ान
 
थल सेना के वाइस चीफ ले.जनरल एन  एस राजा सुब्रमणि
 
वायु सेना के वाइस चीफ एयर मार्शल ए  पी सिंह 
 
नौसेना के वाइस चीफ़ कृष्णा स्वामीनाथन तेजस में भरेंगे उड़ान
 
12 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ सकते हैं जोधपुर
 
अमेरिका सहित सात देशों के एयरफोर्स ऑफिसर बनेंगे साक्षी 
 
16 से ज्यादा देशों के पर्यवेक्षक भी बनेंगे साक्षी 
 
स्वदेशी लड़ाकू विमान  तेजस, लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड 
 
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ध्रुव है शामिल
12:46 PM
Rajasthan Live News: इटनदरा चारणान सूकड़ी नदी में नहाते समय डूबा युवक
 
इटनदरा चारणान सूकड़ी नदी में नहाते समय डूबा युवक ,रेस्क्यू जारी,मंदिर की पूजा सामग्री नदी में प्रवाहित करते समय हुआ था हादसा. सूचना पर रानी थानाअधिकारी पनालाल प्रजापत मय पुलिस पहुंची मौके पर. पुलिस स्थानीय गोताखोर की मदद से जुटी रेस्क्यू में. इटनदरा चारणान एवं रानी के बीच सुकड़ी नदी की घटना. मनीष मेघवाल बताया जा रहा इटनदरा चारणान ग्राम निवासी. पाली से सिविल डिफेंस टीम पहुंची घटना स्थल.
12:18 PM
Rajasthan Live News: माध्यमिक शिक्षा के सभी कैडर में एक लाख 25 हजार 81 पद खाली
 
शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
माध्यमिक शिक्षा के सभी कैडर में एक लाख 25 हजार 81 पद खाली
व्याख्याता-वरिष्ठ अध्यापकों के 42 हजार पदों पर भर्ती का इंतजार
माध्यमिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी  शिक्षकों के 23 हजार 555 पद हैं  खाली
शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
वहीं शिक्षकों के पद खाली  होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
12:03 PM

Rajasthan Live News: जयपुर सीईटी स्नातक में इस बार रिकॉर्ड आवेदन

कर्मचारी चयन बोर्ड से खबर

सीईटी स्नातक में इस बार रिकॉर्ड आवेदन

13.04 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

पिछली बार से 1.76 लाख ज्यादा रहा आंकड़ा

वहीं चयन बोर्ड ने नहीं बढ़ाई अंतिम तिथि

25 से 28 सितंबर तक आयोजित होगी परीक्षा

11:38 AM

Rajasthan Live News: प्रदेश में नहीं दूर हो रही दवाओं की किल्लत, मरीज हो रहे परेशान

प्रदेश में नहीं दूर हो रही दवाओं की किल्लत
अस्पतालों में दवा नहीं मिलने से मरीज हो रहे परेशान
एंटीबायोटिक, विटामिन से लेकर कैंसर, गेस्ट्रो तक की दवाओं की कमी
लोगों को बाहर से परचेज करनी पड़ रही हैं दवाइयां
वहीं विभाग की ओर से की गई बैठकें
​लेकिन अभी तक नहीं निकला कोई हल

11:26 AM
Rajasthan Live News: प्रदेश में नहीं दूर हो रही दवाओं की किल्लत, मरीज हो रहे परेशान
 
प्रदेश में नहीं दूर हो रही दवाओं की किल्लत
अस्पतालों में दवा नहीं मिलने से मरीज हो रहे परेशान
एंटीबायोटिक, विटामिन से लेकर कैंसर, गेस्ट्रो तक की दवाओं की कमी
लोगों को बाहर से परचेज करनी पड़ रही हैं दवाइयां
वहीं विभाग की ओर से की गई बैठकें
लेकिन अभी तक नहीं निकला कोई हल
11:03 AM
Rajasthan Live News: जयपुर के अस्पतालों और ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी
 
एसएमएस अस्पताल और उससे संबद्ध अस्पतालों से जुड़ी बड़ी खबर
अस्पतालों और ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी
ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीज और उनके परिजन
ए और एबी पॉजिटिव ब्लड की सिर्फ 16 यूनिट ही बची
लगातार बारिश और मौसमी बीमारियों से बढ़ी किल्लत
वहीं कैंप नहीं लगने से ब्लड डोनेशन में गिरावट
शिविर संयोजकों ने भी बनाई दूरी
बारिश और अन्य कारणों से नहीं लग पा रहे हैं कैंप
दूसरी और मौसमी बीमारियों से भी बढ़ी खून की किल्लत
10:48 AM

Rajasthan Live News: नाहरगढ़ की पहाड़ियों से लापता युवक मामले में HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

नाहरगढ़ की पहाड़ियों से लापता युवक का मामला 
हाइकोर्ट ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट 20 सितंबर तक पेश करने के दिए आदेश
साथ ही राज्य सरकार से मांगा जवाब
जस्टिस इंद्रजीत सिंह की खंडपीठ ने दिए आदेश
लापता युवक के पिता सुरेश चंद्र शर्मा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिए आदेश
याचिका में लापता युवक राहुल के किसी के कैद में होने की जताई आशंका
राहुल अपने भाई आशीष के साथ गया था 1 सितंबर को नाहरगढ़
अगले दिन आशीष का मिला था शव और राहुल बना मिस्ट्री 
प्रशासन ने ड्रोन और हेलीकॉप्टर से कर चुकी तलाश
लेकिन अभी तक नहीं चला राहुल का पता

 

10:35 AM

Rajasthan Live News: हाई सिक्योरिटी जेल में फिर हिंसा, कैदी फरदीन गांजा ने नुकीले पदार्थ से किया हमला

अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में फिर हिंसा

हार्डकोर कैदी फरदीन गांजा ने नुकीले पदार्थ से दूसरे कैदी पर किया हमला

जेल प्रहरियों ने दोनों को किया काबू

कैदी फरदीन पहले भी प्रहरी पर कर चुका हमला

सिविल लाईन्स थाना पुलिस में दर्ज हुआ मुकदमा

09:38 AM

Rajasthan Live News: आशीष मोदी ही रहेंगे माध्यमिक शिक्षा निदेशक!
राजस्थान में आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी होने के बाद एक नया मोड़ आया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद पर आशीष मोदी बने रहेंगे, जबकि महेंद्र खड़गावत को ज्वॉइनिंग से रोक दिया गया है.

 

09:09 AM

Rajasthan Live News: कामां में तोड़ी डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा
कामां में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को फिर से तोड़े जाने की घटना सामने आई है, जिससे दलित समाज में रोष फैल गया है। इस घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन की विफलता उजागर हुई है.

08:41 AM

Rajasthan Live News: नैनवा में बारिश का कहर जारी 
नैनवा उपखण्ड क्षेत्र में हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हो रहा है. भजनेरी नदी उफान के चलते 5 दिनों से देई बासी मार्ग बंद है. जिसके बाद जान जोखिम में डालकर लोग नदी पार कर रहे हैं. वहीं अलसुबह से बारिश को दौर जारी है. बारिश के चलते बाबा बख्तावर महाराज के मेले परिसर में कीचड़ ही कीचड़ हो गया है. 

08:20 AM

Rajasthan Live News: रेलवे ट्रेक पर गिर रहे चट्टान और पत्थर 
पाली सुभाष गोरमघाट में रेलवे ट्रेक पर चट्टान और पत्थरों का गिरना जारी
रेलवेविभाग ने हेरिटेज ट्रेन और मारवाड़ कामलीघाट ट्रेन को किया रद्द
लगातार बारिश और झरने के साथ पुल के नीचे तेज बहाव से नदी बह रही नदी.
दो दिन पहले भी ट्रेक पर गिरी थी चट्टान और पत्थर
पहाड़ियों के बीच से गुजरती है ट्रेन
पश्चिमी राजस्थान का पर्यटक स्थल में गिना जाता गोरमघाट

08:14 AM
Rajasthan Live News: शिक्षा के सभी कैडर में एक लाख 25 हजार 81 पद खाली
जयपुर शिक्षा विभाग से बड़ी खबर माध्यमिक शिक्षा के सभी कैडर में एक लाख 25 हजार 81 पद खाली. व्याख्याता-वरिष्ठ अध्यापकों के 42 हजार पदों पर भर्ती का इंतजार. माध्यमिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 23 हजार 555 पद हैं खाली. शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा. वहीं शिक्षकों के पद खाली होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित.
08:06 AM
Rajasthan Live News: जयपुर कर्मचारी चयन बोर्ड
जयपुर कर्मचारी चयन बोर्ड: सीईटी स्नातक में इस बार रिकॉर्ड आवेदन 
13.04 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
पिछली बार से 1.76 लाख ज्यादा रहा आंकड़ा 
वहीं चयन बोर्ड ने नहीं बढ़ाई अंतिम तिथि 
25 से 28 सितंबर तक आयोजित होगी परीक्षा
08:06 AM

Rajasthan Live News: प्रदेश में दवाओं की किल्लत

जयपुर प्रदेश में नहीं दूर हो रही दवाओं की किल्लत अस्पतालों में दवा नहीं मिलने से मरीज हो रहे परेशान एंटीबायोटिक, विटामिन से लेकर कैंसर, गेस्ट्रो तक की दवाओं की कमी लोगों को बाहर से परचेज करनी पड़ रही है दवाइयां वहीं विभाग की ओर से की गई बैठकें लेकिन अभी तक नहीं निकला कोई हल

07:34 AM
Rajasthan Live News:प्रदेश में सक्रिय मानसून का दौर जारी
प्रदेश में सक्रिय मानसून का दौर जारी. आज के बाद कमजोर होगा मानसून. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश से मिलने लगी राहत. पूर्वी राजस्थान के जिलों में कल से भारी बारिश से राहत. गुलाबी नगरी जयपुर में छाई हुई है घटाएं. मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट. बूंदी, बारां, कोटा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी और अति भारी बारिश की संभावना. झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक के लिए येलो अलर्ट. इन सभी जिलों में हल्की से मध्यम और अधिक बारिश होने की संभावना.
07:11 AM
Rajasthan Live News: परिवहन मुख्यालय के चालक मुकेश पंवार का निधन
जयपुर में काशीराम स्थित परिवहन मुख्यालय के चालक मुकेश पंवार का निधन. बीती रात साइलेंट अटैक से हुआ निधन. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने किया मृत घोषित. ARTO धर्मपाल आसीवाल के साथ बतौर चालक थे कार्यरत. निधन पर परिवहन अधिकारियों-कर्मचारियों ने जताई संवेदना.
07:10 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर में आज रहेगा अवकाश 
राजस्थान के धौलपुर जिले में आज अवकाश रहेगा.  जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जिले में अवकाश घोषित किया है. आज देवछठ मचकुण्ड मेला को लेकर स्थानीय अवकाश रहेगा. 

06:29 AM
Rajasthan Live News: रेलवे बोर्ड में तबादले
काशीराम जयपुर में रेलवे बोर्ड मेंबर रविंद्र गोयल के दौरे के बाद तबादले हुए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे में कई अफसरों के तबादले किए गए हैं. बीसीएस चौधरी को सीनियर डीसीएम अजमेर, इंद्रराज मीना को जयपुर में सीनियर डीसीएम(जी) लगाया. जितेंद्र शर्मा की रिटायरमेंट से पहले घर वापसी हुई. उन्हें फिर सीनियर डीसीएम बीकानेर लगाया. देवानंद यादव को डिप्टी सीएसओ के पद पर लगाया गया.

Trending news