LKN vs RCB Dream11 Prediction, Best Team: RCB और LKN के बीच जंग आज, IPL के इस मुकाबले में ये हो सकती है आपकी ड्रीम-11
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1675783

LKN vs RCB Dream11 Prediction, Best Team: RCB और LKN के बीच जंग आज, IPL के इस मुकाबले में ये हो सकती है आपकी ड्रीम-11

LKN vs RCB Dream11 Predictions, Best Team: आईपीएल के 43वें मैंच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकताबला खेला जाएगा. लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में होने जा रहे इस मैच के लिए संभावित ड्रीम एलेवन कुछ इस तरह हो सकती है.

 

LKN vs RCB Dream11 Prediction, Best Team: RCB और LKN के बीच जंग आज, IPL के इस मुकाबले में ये हो सकती है आपकी ड्रीम-11

LKN vs RCB IPL 2023 Match 43 Probable XIs: इंडियन प्रीमियर लीग-2023 (IPL 2023) के 43वें मैच में, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) आज शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से टकराएंगे. यह मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) अब तक के 8 मैचों में 4 जीत और उतनी ही हार हासिल कर चुके हैं. उन्होंने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 रन से हार का सामना किया था. वे सीज़न भर अस्थिर रहे हैं और उनके बल्लेबाज़ों में कोहली, ड्यू प्लेसिस और मैक्सवेल के अलावा कोई और इम्पैक्ट नहीं डाल पा रहे हैं और बॉलिंग विभाग भी मौत के समय विचलित लग रहा है. आईपीएल 2023 के इस मैच में आरसीबी अपनी जगह को मजबूत करने के लिए एक सुधारी हुई प्रदर्शन प्रस्तुत करना चाहेगी.

दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) अब तक के 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार हासिल कर चुके हैं और वे पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 56 रन से जीत हासिल की थी. स्टोइनिस और मेयर्स इस मैच के तार हुए थे जिन्होंने उन्हें 257 रनों की एक महान स्कोर बनाने में मदद की. वे इस खेल में आत्मविश्वास से भरपूर होंगे. 

इस सीज़न के शुरुआती दौर में जब ये दोनों टीमें मिली थीं तो लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आरसीबी (RCB) को एक विकेट से हराया था. वह एक रोमांचक आखिरी गेंद पर हुए फिनिश था और एक बार फिर हम उम्मीद कर सकते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच एक बहुत ही टक्करदार मुकाबला होगा.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

यहां की खरीद पर गेंदबाजों की मदद होगी और बॉल की उच्चाई अनियमित होगी, जिससे बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है जब बॉल पुरानी होती है. दोनों टीमें इस मैदान पर चेजिंग को पसंद करेंगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants):

केएल राहुल (सी) - KL Rahul(C)
एमपी स्टोइनिस - MP Stoinis
वाईएस ठाकुर - YS Thakur
काइल मेयर्स - Kyle Mayers
दीपक हुडा - Deepak Hooda
के हे पांड्या - KH Pandya
ए बदोनी - A Badoni
निकोलस पूरन - Nicholas Pooran
अवेश खान - Avesh Khan
रवि बिश्नोई - Ravi Bishnoi
नवीन-उल-हक - Naveen-ul-Haq

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) :

विराट कोहली - Virat Kohli
एफ डी प्लेसिस (सी) - F du Plessis(C)
एसएस प्रभुदेसाई - SS Prabhudessai
एमके लोमरोर - MK Lomror
जीजे मैक्सवेल - GJ Maxwell
शहबाज अहमद - Shahbaz Ahmed
डीजे विली - DJ Willey
वनिंदु हासरंगा - W Hasaranga
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) - Dinesh Karthik(wk)
हर्षवर्धन पटेल - HV Patel
मोहम्मद सिराज - Mohammed Siraj

संभावित ड्रीम- 11 टीम (LKN vs RCB Dream11 Prediction Today Match and Dream11 Team) : 

Wicket-keepers: निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

बैटर्स: विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis), केएल राहुल (KL Rahul)

ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), काइल मेयर्स (Kyle Mayers), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

गेंदबाज: रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq)

कप्तान प्रथम विकल्प: विराट कोहली (Virat Kohli) || कप्तान दूसरा विकल्प: काइल मेयर्स (Kyle Mayers)

उप-कप्तान प्रथम विकल्प: फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) || उप-कप्तान दूसरा विकल्प: केएल राहुल (KL Rahul)

ये भी पढ़ें...

Romantic movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं द-मदर और पेन हसलर्स जैसी धमाकेदार फिल्में

Trending news