Bhaumvati Amavasya 2021 : भौम अमावस्या पर करें हनुमान जी के उपाय, पितृ दोष होगा समाप्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan897270

Bhaumvati Amavasya 2021 : भौम अमावस्या पर करें हनुमान जी के उपाय, पितृ दोष होगा समाप्त

जो अमावस्या मंगलवार को आती है उसे भौम अमावस्या कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित नीलेश शास्त्री ने बताया कि इस बार मई महीने में 11 तारीख को भौम अमावस्या आ रही है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur : जो अमावस्या मंगलवार को आती है उसे भौम अमावस्या कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित नीलेश शास्त्री ने बताया कि इस बार मई महीने में 11 तारीख को भौम अमावस्या आ रही है. अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह का दोष है पितृ दोष है तो करें विशेष उपाय. जन्म कुंडली में मंगल ग्रह अस्त वक्रीय हो या राहु के साथ रहता है तो बहुत परेशानी बढ़ जाती है. 

यह भी पढ़ें- बड़ी उथल-पुथल मचाएगा बुध का वृष राशि में प्रवेश, सभी राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, जानें उपाय

मंगल दोष के उपाय

मंगलवार के हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं. 
लाल दाल मसूर की दाल का दान करें.
गाय की सेवा करें.
लाल वस्त्र का दान करें.
भगवान शंकर को भात rice अर्पण करें.

पितृ दोष निवारण के उपाय

जिस जातक की कुंडली में पितृ दोष होता है. उसके जीवन में कई कार्य अधूरे रह जाते है. वो जीवन का प्रयास करता रहता फिर भी उसे सुख नहीं मिल पाता. ऐसे में क्या करें जानते ही पितृ दोष का निवारण उपाय

सूर्य को जल देवे.
पीपल के वृक्ष में जल देवे.
ब्राह्मण को भोजन करवाएं.
श्री मद्भागवत गीता का पाठ करवाएं. 
पितरों का तर्पण करें.
भगवान आशुतोष का अभिषेक करवाएं.

वर्ष 2021 में 7 सितम्बर को अंतिम भौम अमावस्या रहेगी.

यह भी पढ़ें- बेहद अशुभ है मई में वृषभ राशि में बनने वाला योग, हो सकती हैं ये बड़ी घटनाएं, रहें सतर्क

Trending news