LPG Price: 1 अक्टूबर से महंगा मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर, 209 रुपये की बढ़ोतरी, जानें राजस्थान में क्या है नई कीमतें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1895098

LPG Price: 1 अक्टूबर से महंगा मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर, 209 रुपये की बढ़ोतरी, जानें राजस्थान में क्या है नई कीमतें

LPG Price today: महीने के पहले दिन यानी 1 अक्टूबर 2023 को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर (19 KG LPG Cylinder Price)  की कीमत 209 रुपए महंगी हो गई है. 

LPG Price: 1 अक्टूबर से महंगा मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर, 209 रुपये की बढ़ोतरी, जानें राजस्थान में क्या है नई कीमतें

LPG Price today: महीने के पहले दिन यानी 1 अक्टूबर 2023 को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर (19 KG LPG Cylinder Price)  की कीमत 209 रुपए महंगी हो गई है. आज यानि 1 अक्टूबर से कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमते लागू होंगी. राजधानी दिल्ली में अब नए सिलेंडर की कीमत 1731.50 रुपए होगी. हालांकि, घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 1 अप्रैल को बढ़े थे. तब इसकी कीमत में 250 रुपए का इजाफा किया गया था.

1 अक्टूबर से गैस महंगा

ऑयल मार्केंटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की घोषण की है. रविवार यानी एक अक्तूबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 209 रुपये बढ़ जाएगी. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली समेत देश के कई शहरों में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब महंगे दामों में मिलेगा.

राजस्थान में भी कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा

राजस्थान में आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल के करीब 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार गैस कनेक्शन है. राजस्थान में भी कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है. जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत है. जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर 202 रुपये महंगा हुआ है. अब 1552 की जगह 1754 रुपये में कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा. वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम 906 रुपये ही है.

कल से कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमते होंगी लागूअभी बीते 30 अगस्त को सरकार ने आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी थी.  जिसके बाद लोगों के घर के किचन का बोझ कम हुआ. जिसके कारण 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घट गई थी. जिसके बाद 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से नीचे आकर 903 रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें- Rajasthan-1oct से बदलेगा ट्रेन-अस्पताल का टाइम टेबल, जानें नया स्कूल खुलने का समय

वहीं देश के अन्य शहरों में सिलेंडर के दाम 200 रुपये घट गए थे. इसके अलावा साथ ही उज्ज्वला योजना के के तहत मिलने वाली एलपीजी गैस सब्सिडी भी बढ़कर 400 रुपये कर दी गई थी. इस स्कीम के तहत मिलने वाले LPG Cylinder की कीमत घटकर  703 रुपये रह गई है. 

बाहर खाना होगा महंगा

ऑयल मार्केंटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की घोषण के बाद आप यदि होटल या रेस्त्रां में खाने जा रहे हैं तो खाने का बिल बढ़ सकता है. इसका ध्यान जरूर रखें.

1 सितंबर 2023 से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देते हुए इन्हें 99.75 रुपये कम किया था. बीते दो महीनों में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का भाव 257 रुपये तक कम हो गया था. अब इस घोषणा के बाद एक बार फिर लोगों को जेबे ढीली करनी पड़ेगी.

गौरतलब है कि 1 सितंबर 2023 से पहले अगस्त महीने की शुरुआत में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देते हुए इन्हें 99.75 रुपये कम किया था. अब जबकि इसकी कीमतों में एक बार फिर से बड़ा इजाफा किया गया है, तो इससे घर से बाहर होटल या रेस्त्रां में खाने का बिल बढ़ सकता है.

 

Trending news