Alwar: ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़कर जमकर की पिटाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1090602

Alwar: ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़कर जमकर की पिटाई

कोटकासिम उपखंड क्षेत्र के पाटन अहिर बस स्टैंड पर रविवार दोपहर उस वक्त लोगों की भीड़ जुट गई जब ग्रामीणों ने एक मोटर साइकिल चोर को पकड़ लिया. फिर उसकी मौके पर जमकर लात घूंसों से पिटाई करने लगे.

 ग्रामीणों ने एक मोटर साइकिल चोर को पकड़ा

Alwar: इस बीच भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर ग्रामीणों द्वारा बाइक चोर को पकड़ने की सूचना दी. जिस पर कोटकासिम पुलिस मौके पर पहुंची. बाइक चोर को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया. जब भीड़ ने बाइक चोर के पैर बांधकर पुलिस के आने के इंतजार में पटक दिया. इस बीच एक कार में सवार सड़क से गुजर रहे कुछ युवकों ने अपनी कार रोकी. बाइक चोर के पास जाकर वो भी चोर की पिटाई करने लग गए. इस पर ग्रामीणों ने युवकों को बाइक चोर की पिटाई करने से रोकना चाहा. लेकिन युवक नहीं रुके.

ये भी पढ़ेंः CM Gehlot ने कृषि बजट पूर्व किसानों से मांगे सुझाव, फसली ऋण की राशि बढ़ानें समेत मिले ये Suggestion
 भीड़ में से किसी ने आवाज दी कि ये लोग देखी दिखावे की पिटाई कर रहे हैं. कहीं ये लोग बाइक चोर के साथी तो नहीं हैं. इतना सुनते ही भीड़ इन युवकों पर टूट पड़ी. थप्पड़,  मुक्कों सहित डंडों से इन कार सवार युवकों की जमकर धुनाई कर डाली. भीड़ कार चालक युवकों की पिटाई कर ही रही थी. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले को शांत कराकर उचित कार्रवाई की.

Report: Jugal Kishor Gandhi

Trending news