जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासार, समेत कई नेता मौजूद हैं.
Trending Photos
Jaipur: आज पूरा देश महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासार, समेत कई नेता मौजूद हैं. इस दौरान अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए और उन्हें नमन किया. साथ ही बापू के सर्वधर्म समभाव और अन्य विचारों के बारे में प्रकाश डाला. साल 1948 में आज के दिन ही यानी 30 जनवरी के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बीजेपी और आरएसएस पर बरसे सीएम अशोक गहलोत
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने गांधी के आदर्शों और विचारों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि दुनिया के मुल्कों में गांधी की अहिंसा, भाईचारा और सद्भाव की धारणा थी. लेकिन, दुर्भाग्य से आज देश में हिंसा, तनाव का माहौल है. मुख्यमंत्री गहलोत ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग तनाव का माहौल पैदा कर रहे हैं. आज सरकार की आलोचना करने वालों को राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाता है. देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. यह चिंता का विषय है. 90 फीसदी लोग आजादी के बाद पैदा हुए हैं. गांधी के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता है.
मीडिया भी दबाव में कर रहा काम- मुख्यमंत्री
गहलोत ने पेगासस मुद्दे पर भी अपने विचार रखे.उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट निष्पक्ष सुनवाई नहीं कर रहा है.सरकार को खुद ही आगे आकर इसपर सफाई देनी चाहिए.पीएम मोदी को देश को संबोधित करना चाहिए कि जो अफवाहें उड़ रही है वह गलत है. गहलोत ने सीबीआई, आईटी, चुनाव आयोग समेत जांच एजेंसियों पर निष्पक्ष कार्य नहीं करने के लिए सवाल खड़े किए. साथ ही गहलोत ने कहा कि आज के दौर में मीडिया दबाव में है, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को गोदी मीडिया कहना गलत नहीं है.
रीट परीक्षा पर बीजेपी कर रही राजनीति- मुख्यमंत्री
रीट परीक्षा को लेकर भी अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार इसपर गंभीर है. सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की है. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया.
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बापू की पुण्यतिथि पर नमन किया. गहलोत ने ट्वीट किया कि सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन...बापू ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है. उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं. देश को एक एवं अखंड रखने के लिए आवश्यक है कि हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करें और उनके बताए मार्ग पर चलें.
बापू ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं। देश को एक एवं अखंड रखने के लिए आवश्यक है कि हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करें और उनके बताए मार्ग पर चलें। #GandhiForever
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 30, 2022
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.