Jaipur में आज अनलॉक हुए बाजार, शटर ओपन करते ही कारोबारियों को हुई निराशा, जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan912243

Jaipur में आज अनलॉक हुए बाजार, शटर ओपन करते ही कारोबारियों को हुई निराशा, जानें वजह

कारोबार की अनुमति सुबह के सत्र में होने से ग्राहकों की कमी बाजारों में रही. कई कारोबारियों को शटर ओपन करते ही निराशा हुई. 

कारोबार की अनुमति सुबह के सत्र में होने से ग्राहकों की कमी बाजारों में रही.

Jaipur: जयपुर सहित प्रदेश भर के बाजार आज अनलॉक (Unlock) हुए. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद खुले बाजारों में पहले दिन साफ-सफाई का जोर रहा. कारोबारियों ने पहले दिन ग्राहकी की बजाय साफ सफाई की. 

यह भी पढे़ं- सुबह 6 से 11 बजे तक Jaipur Unlock, प्रशासन के स्तर पर प्रयास रखने होंगे जारी

कारोबार की अनुमति सुबह के सत्र में होने से ग्राहकों की कमी बाजारों में रही. कई कारोबारियों को शटर ओपन करते ही निराशा हुई. कई दिनों से बंद दुकानों में धूल और चूहों से दुकानों में रखा सामान खराब हुआ. अधिकतर नुकसान गारमेंट की दुकानों में हुआ. 

यह भी पढे़ं- Covid-19 Lockdown के बाद खुले Dungarpur के बाजार, व्यापारियों के चेहरे अब भी मायूस

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल (Subhsh Goyal) ने बताया कि पहले दिन ग्राहकी बेहद कम रही. हालांकि कारोबारियों में कई दिन बाद दुकान खोलने से उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में कारोबारियों का माल खराब हुआ है, वहीं, पहले से मंगवाया हुआ स्टॉक भी अब आउट ऑफ फैशन हो गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार को छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए कार्ययोजना बनानी चाहिए. वही दुकानें बंद रहने से बिजली बिलों में भी राहत की मांग व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने उठाई. 

मुख्य बिंदु

  • आज बाजार हुए अनलॉक 
  • पहले दिन साफ सफाई पर कारोबारियों का जोर
  • कई कारोबारियों के शटर ओपन करते ही हुई निराशा
  • धूल, चूहों से दुकानों में रखें सामान में हुआ नुकसान
  • गारमेंट की दुकानों में नुकसान का प्रतिशत अधिक
  • पहला दिन होने से ग्राहकों का भी सीमित रिस्पांस

 

Trending news