महापौर मुनेश गुर्जर ने नालों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212427

महापौर मुनेश गुर्जर ने नालों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, जताई नाराजगी

नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने अधिकारियों के साथ हैरिटेज क्षेत्र में चल रही नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. महापौर ने सभी जोन के अधिशाषी अभियंताओं को कहा कि नालों की सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताई और लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

महापौर मुनेश गुर्जर ने नालों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, जताई नाराजगी

Jaipur: नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने अधिकारियों के साथ हैरिटेज क्षेत्र में चल रही नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. महापौर ने सभी जोन के अधिशाषी अभियंताओं को कहा कि नालों की सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताई और लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. महापौर मुनेश गुर्जर ने दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून आने से पहले सभी जोन के नालों की सफाई कर रिपोर्ट भेजे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की परीक्षाओं की संशोधित तिथि, जानिए कब होगी आपकी परीक्षा

उन्होंने निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पाबंद किया है कि नालों की सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनिटरिंग करे और समय सीमा में नालों की सफाई हो. हवामहल जोन में सुभाष चौक से जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़ से दिल्ली बाई पास रोड़ और जल महल पर शहर से आने वाले बड़े नाले, बाहर मोरी नाले और दिल्ली रोड़ पर चल रहे नाले की सफाई को देखा. महापौर ने नालों की सफाई व्यवस्था की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई की टीमों को बढ़ाने के निर्देश दिये. 

महापौर ने नालों की सफाई से निकलने वाले कचरों का तत्काल प्रभाव से मौके से उठाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पांच दिन बाद किशन पोल, आर्दश नगर जोन के नालों की सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया जायेगा.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news