REET Paper leak Case: पीसीसी चीफ के घर की दीवार पर लिखा 'नाथी का बाड़ा', जानिए ये क्या है यह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1087880

REET Paper leak Case: पीसीसी चीफ के घर की दीवार पर लिखा 'नाथी का बाड़ा', जानिए ये क्या है यह

प्रदेश में REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) में पेपर लीक होने और इस पूरे मामले में करोड़ों का खेल सामने आने पर प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. भाजपा समेत अलग-अलग संगठन इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

REET Paper leak Case: पीसीसी चीफ के घर की दीवार पर लिखा  'नाथी का बाड़ा', जानिए ये क्या है यह

Jaipur: प्रदेश में REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) में पेपर लीक होने और इस पूरे मामले में करोड़ों का खेल सामने आने पर प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. भाजपा समेत अलग-अलग संगठन इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इधर गुरुवार को मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास के बाहर की दीवारों पर कुछ युवओं ने 'नाथी का बाड़ा' (Nathi ka bada) लिख दिया. 

इधर मामले में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकारी संपत्ति है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. इसलिए सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी और PWD हैं जिन्हें इस मामले को देखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Gold Price Update: Union Budget के बाद गोल्ड-सिल्वर हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम gold का Rate

दरअसल सीकर में  भी भाजपा युवा मोर्चा ने रीट परीक्षा धांधली (REET Paper Leak) की सीबीआई जांच कराने और जयपुर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा  के घर के बाहर दीवार पर 'नाथी का बाड़ा' (Nathi ka bara) लिखकर विरोध जताया. 

क्या है ये नाथी का बाड़ा
इससे पहले भी 'नाथी का बाड़ा' सुर्खियों में आ चुका है. अपैल 2021 में कुछ शिक्षक अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए शिक्षा गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे और स्कूल टाइम में ज्ञापन देने आए शिक्षकों को देख डोटासरा उन पर बिफर पड़े. इस दौरान ही शिक्षा मंत्री डोटासरा ने शिक्षकों से कहा कि उन्होंने क्या उनके आवास को नाथी का बाड़ा समझ रखा है क्या? 

यह भी पढ़ें: REET Paper Leak Case: 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों से जुड़ा केस, हाई कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

इसके बाद विधानसभा में भी 'नाथी का बाड़ा' जमकर गूंजा. राजेंद्र राठौड़ ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा (Govind Dotasara) पर तंज कसते हुए कहा था कि नाथी का बड़ा को टूरिस्ट प्लेस घोषित कर देना चाहिए. इस मुद्दे पर जोरदार बहस के बाद शिक्षामंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि 'नाथी का बाड़ा' राज्य में पहले से ही टूरिस्ट प्लेस है. राजेंद्र राठौड़ को भी वहां घूमकर आना चाहिए. इस पूरे घटनाक्रम के बाद नाथी का बाड़ा काफी चर्च में आया था. 

Trending news