Corona को लेकर Dausa में अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग, अलग से बनवाया कोविड वार्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1040681

Corona को लेकर Dausa में अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग, अलग से बनवाया कोविड वार्ड

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर पियुष समारिया भी अलर्ट हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Dausa: एक बार फिर कोविड (Covid) के नए वेरिएंट ने दस्तक दी है. ऐसे में दौसा जिले में कोविड से लेकर कोई हालात नहीं बिगड़े, इसके लिए प्रशासन और चिकित्सा महकमे से जुड़े लोग अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं.

दौसा जिला अस्पताल (Dausa District Hospital) में अलग से कोविड वार्ड बना दिया गया है. वहीं कोविड के लिए पीएमओ ने टीम का गठन कर दिया गया है. साथ ही डॉ. आरडी मीणा को एक बार फिर कोविड से संक्रमित लोगों के इलाज की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढे़ं- हेल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में वृद्धि को मंजूरी, जटिल बीमारियों में भी होगा निशुल्क उपचार

 

कोविड की दोनों लहरों में भी वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरडी मीणा को ही जिला अस्पताल टीम का प्रभारी बनाया गया था. दौसा जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ शिवलाल मीणा का कहना है. हमारे पास कोविड उपचार के सभी संसाधन मौजूद है. साथ ही कोविड कि दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की मारामारी रही थी लेकिन अब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के तीन प्लांट लग चुके हैं.

अलग से बना दिए गए वार्ड
वहीं, वयस्क और बच्चों के लिये कोविड वार्ड भी अलग से बना दिए गए हैं. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर पियुष समारिया भी अलर्ट हो गए हैं.

Reporter- Laxmi Avtar

Trending news