रोहित जोशी पर रेप के आरोप के बाद मंत्री महेश जोशी दे सकते हैं इस्तीफा, इतने बजे होगा ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1179679

रोहित जोशी पर रेप के आरोप के बाद मंत्री महेश जोशी दे सकते हैं इस्तीफा, इतने बजे होगा ऐलान

रोहित जोशी दुष्कर्म आरोप मामले के बाद राजस्थान में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले ही कांग्रेस एक नए संकट में घिरती नजर आ रही है. इस प्रकरण में महेश जोशी मुख्यमंत्री अशोक से मुलाकात कर चुके हैं और पूरे घटनाक्रम के बारे में अवगत करवा चुके हैं. 

फाइल फोटो

Jaipur: राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे में अब सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है. आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक में महेश जोशी के मंत्री पद से इस्तीफे दिए जाने की चर्चाएं हैं. हालांकि इस संबंध में महेश जोशी से जुड़े जानकार लोगों ने इनकार किया है. कहा जा रहा है कि महेश जोशी का अभी इस्तीफे की पेशकश का कोई इरादा नहीं है. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया यलो और ओरेंज अलर्ट, जानिए कब होगी बारिश

हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक इशारा करेंगे तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. वेसे देखा जाए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूसरे कार्यकाल के दौरान भी तत्कालीन मंत्री बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद उनका इस्तीफा लिया गया था तो वहीं भंवरी देवी प्रकरण में तत्कालीन जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा को भी मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. महेश जोशी के इस्तीफ़ा नहीं देने के मामले में कांग्रेस के कुछ नेता की दलील दे रहे हैं कि यह प्रकरण महेश जोशी से बल्कि उनके पुत्र से जुड़ा हुआ है. इसके साथ साथ इस मामले की जांच दिल्ली में की जा रही है. लिहाजा राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी दिल्ली में होने वाली जांच को किसी तरह से प्रभावित नहीं कर सकते हैं.

दूसरी ओर इस पूरे मामले में महेश जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर अपना पक्ष रख चुके हैं. अब आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद CM के साथ होने वाली महेश जोशी की संभावित बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इस पूरे मामले में महेश जोशी मीडिया के समक्ष आकर अपना बयान भी दे चुके हैं. कानून और न्यायपालिका पर भरोसे की बात भी कह चुके हैं. इसके अलावा महेश जोशी ने पीड़िता या उससे संबंधित लोगों के साथ-साथ रोहित से जुड़े किसी भी पहलू पर कोई चर्चा नहीं की है. सियासी हलकों में महेश जोशी की इस मुद्दे पर खामोशी की भी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती में बड़ी समस्या, इस बात से परेशान हैं राजस्थान के बेरोजगार

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से भी इस बारे में चर्चा हुई है. दरअसल 13 से 15 मई तक उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित होना है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता उदयपुर में मौजूद रहेंगे. ऐसे में अगर रोहित जोशी प्रकरण को लेकर विपक्ष ने इस मामले को उठाया तो सरकार और संगठन के लिए परेशानी का मुद्दा हो सकता है. रोहित जोशी का ये प्रकरण सियासी गलियारों और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. महेश जोशी के जयपुर के सबसे प्रभावशाली मंत्री होने के चलते नौकरशाह भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

Trending news