कुछ महीनों से घाटी में हो रहीं टार्गेट किलिंग को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Jaipur: कुछ महीनों से घाटी में हो रहीं टार्गेट किलिंग को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स का हवाला देते हुए कहा कि, केवल फिल्म दिखाने से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को कश्मीर में नागरिकों की सिक्योरिटी भी सुनिश्चित करनी होगी. केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर को राजनीतिक चश्मे से देखना बंद करे, ताकि घाटी में फिर से शांति बहाल हो सके.
यह भी पढ़ेः सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के तहत जनता के बीच जाएगी BJP, केंद्र के 8 साल रहे बेमिसाल
गौरतलब हैं कि, रियासत काल से जम्मू कश्मीर में विभिन्न धर्म के लोग रहते आए हैं, पर बीच में कश्मीरी पंडितों का पलायन दुखुद था, लेकिन अब केवल कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाकर ही काम चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए कि तमाम दावों के बाद भी आखिर कैसे आतंकवादी आम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें