अमेजॉन के कंटेनर से चोरी हुए 80 लाख के मोबाइल और लेपटॉप का आरोपी दूदू से गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1298831

अमेजॉन के कंटेनर से चोरी हुए 80 लाख के मोबाइल और लेपटॉप का आरोपी दूदू से गिरफ्तार

अमेजॉन के कंटेनर से चोरी हुए 80 लाख के मोबाइल और लेपटॉप के आरोपी को पुलिस ने दूदू से गिरफ्तार कर लिया है.

अमेजॉन के कंटेनर से चोरी हुए 80 लाख के मोबाइल और लेपटॉप का आरोपी दूदू से गिरफ्तार

Dudu: राजधानी जयपुर के शाहपुरा में दूदू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते 80 लाख रूपए के मोबाइल व लेपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी शकील अहमद हरियाणा के नूंह इलाके का रहने वाला है. आरोपी अपना नाम बदलकर फर्जी आईडी जमा करवाकर कंटेनर चालक के पद पर काम कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी यूपी के राशिद नाम से फर्जी आईडी जमा करवाकर संदीप लॉजिस्टिक कम्पनी का कंटेनर चला रहा था. 29 जून को बेंगलोर से अमेजॉन कम्पनी के मोबाइल, लेपटॉप और  दूसरे सामान कंटेनर में भरकर जयपुर के लिए रवाना हुआ था. कंटेनर निर्धारित समय पर जयपुर नहीं पहुंचा तो कंटेनर की लोकेशन मालूम की गई. इस पर कंटेनर दूदू इलाके में एक होटल के पास खड़ा मिला. 

इस पर कम्पनी के मैनेजर सुधीर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर चेक किया तो पीछे के फाटक के कुन्दे टूटे मिले और 80 लाख रुपए का माल गायब मिला. इस पर उसने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की बहन को मिला ये खास तोहफा

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें 

Trending news