Jaipur : नैतिक मूल्यों पर आधारित मॉड्यूल से होगा शिक्षकों का आमुखीकरण, रामकृष्ण मिशन की पहल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1297732

Jaipur : नैतिक मूल्यों पर आधारित मॉड्यूल से होगा शिक्षकों का आमुखीकरण, रामकृष्ण मिशन की पहल

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एचसीएम रीपा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन के सहयोग से 200 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को प्रोजेक्टर वितरित किए गए.

Jaipur : नैतिक मूल्यों पर आधारित मॉड्यूल से होगा शिक्षकों का आमुखीकरण, रामकृष्ण मिशन की पहल

Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर के एचसीएम रीपा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन के सहयोग से 200 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को प्रोजेक्टर वितरित किए गए. इसी अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. बीडी कल्ला रहें.

बीडी कल्ला ने कहा कि "नैतिक मूल्य ही आदर्श शिक्षक बना सकते है. नैतिक मूल्यों पर जीने के लिए आत्मबल को मजबूत बनाइए. जिसका आत्मबल मजबूत होगा, वह झुकेगा नहीं. उन्होने शिक्षकों को नैतिक मूल्यों के प्रति ढृढ़ रहने को कहा, उन्होने हीरे जवाहरात आदि को रत्न नहीं बताते हुए अन्न, जल एवं संत-महात्माओं के कहे गए सुभाषित वाक्यों को असली रत्न बताया. साथ ही विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के लिए पहले स्वयं नैतिक मूल्यों के प्रति निष्ठा रखने एवं खुद का चरित्र निर्माण करने की बात कही. 

वहीं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने प्रखर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जय बोलने का उल्लेख करते हुए स्वामी जी के जीवन को देश के लिए अमूल्य एवं अनुकरणीय बताया. 

उन्होनें बताया कि संस्था रामकृष्ण मिशन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के साथ जागरूकता नागरिक कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य में संचालित कक्षा 6 से 8 के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों मय छात्रावास के लिए कार्य कर रही है. कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्था ने राज्य में संचालित कक्षा 6 से 8 के 200 के जीबीवी हेतु निःशुल्क प्रोजेक्टर उपलब्ध करवाये हैं और संस्था आगामी तीन वर्षों में चरणबद्व क्रम में कक्षा 6 से कक्षा 8 हेतु नैतिक मूल्यों पर आधारित मॉड्यूल के माध्यम से केजीबीवी शिक्षिकाओं का आमुखीकरण करेगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी संतात्मानंद ने की. अपने उद्बोधन में स्वामी जी ने नैतिक मूल्यों, संस्कारों को अपने जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया. उन्होने बचपन में ही सही तरह से शिक्षित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की पूर्व छात्राओं की सफलता पर आधारित कॉफी टेबल बुक एवं समस्त विद्यालयों हेतु माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर आधारित फ्लिपबुक का भी विमोचन किया गया.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढे़ं : लम्पी स्किन महामारी, तेजी से फैल रहा संक्रमण, लेकिन जल्द होगा काबू- अशोक गहलोत

Trending news