Rajasthan के इन जिलों से विदा हुआ मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1002977

Rajasthan के इन जिलों से विदा हुआ मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी

महज 48 घंटों में ही जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है तो वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में अगले 12 घंटों में मानसून के पूरी तरह से विदा होने की संभावना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: प्रदेश में इस साल औसत से अच्छी बारिश ने लोगों को राहत दी है. 18 जून को प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी और करीब 4 महीनों में राजस्थान में औसत से 17 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

6 अक्टूबर को राजस्थान के पश्चिमी भागों से मानसून ने विदाई लेनी शुरू की और महज 48 घंटों में ही जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है तो वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में अगले 12 घंटों में मानसून के पूरी तरह से विदा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू, मौसम विभाग ने की बड़ी घोषणा

मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा (Radheshyam Sharma) का कहना है कि "प्रदेश में इस साल मानसून की मेहरबानी जमकर रही है. राजस्थान से मानसून की विदाई 6 अक्टूबर से शुरू हुई और आज जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है तो वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में मानसून की विदाई अभी बाकी है.

इस साल 1 जून से सितम्बर अंत तक राजस्थान में 485 एमएम बारिश दर्ज की गई जो औसत से 17 फीसदी ज्यादा रही. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में औसत से 16 फीसदी और पश्चिमी राजस्थान में औसत से 20 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई. जिलेवार राजस्थान के ज्यादातर भागों में औसत या औसत से अच्छी बारिश दर्ज की गई. सिर्फ सिरोही और श्रीगंगानगर में ही औसत से कम बारिश दर्ज की गई है."

 

Trending news