दुबई से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया आधा किलो से ज्यादा सोना, दर्द से हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1085010

दुबई से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया आधा किलो से ज्यादा सोना, दर्द से हुआ खुलासा

राजधानी जसपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को बेहद चौंकाने वाला खुलाया हुआ. दुबई ये आए एक यात्री को जब कस्टम विभाग ने आशंका के आधार पर कुछ देर बैठने को कहा तो वो दर्द से बिलबिला उठा.

जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्कर गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट मेंं कैप्सूल में भरकर लाया था सोना.

Jaipur: राजधानी जसपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को बेहद चौंकाने वाला खुलाया हुआ. दुबई ये आए एक यात्री को जब कस्टम विभाग ने आशंका के आधार पर कुछ देर बैठने को कहा तो वो दर्द से बिलबिला उठा. जब दर्द सहन नहीं हुआ तो उसने खुद ही अपने गुदाद्वार (rectum)में छुपाए गए आधा किलो सोने के दो कैप्सूल निकालकर दिए.  

कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग का जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा एक्शन हुआ. कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्कर को 512 ग्राम सोने के साथ पकड़ा. यात्री रेक्टम में सोना छिपाकर ला रहा था. कस्टम विभाग की टीम को दुबई से आये एक यात्री पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई तो उसके प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल के रूप में 512 ग्राम सोना पाया गया. कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन में सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में कस्टम टीम ने यह करवाई की. 

अधिकारियों ने बताया कि संदेह के आधार पर जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को रोका. दुबई से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 713 से आये यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान दो पारदर्शी पॉलीथीन कैप्सूल में पैक पीले रंग का दानेदार पेस्ट शरीर के अंदर दिखा. दोनों कैप्सूल मलाशय के अंदर छिपा हुआ पाया गया था. कस्टम अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया सोना पेस्ट फॉर्म में था जिसे प्रॉसेस करने के बाद 512.700 ग्राम 99.50% शुद्धता का 25,37,865/- रुपये मूल्य का सोना पेस्ट से निकाला गया. सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत इसे जब्त कर लिया गया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.  फिलहाल आगे की जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें नए भाव

पहले मना किया फिर खुद ही निकालकर दिया
कस्टम विभाग ने बताया कि स्कैनिंग में आने के बाद भी युवक ऐसा कुछ होने से मना करता रहा. युवक को करीब एक घंटे से ज्यादा देरी तक बैठाया गया. जब वो दर्द से बिलबिलाने लगा तो उसने सच्चाई बता दी. 

गोल्ड तस्करों की लालच में आकर किया ये सब
कस्टम विभाग के मुताबिक आरोपी युवक दिल्ली का रहने वाला है और दुबई में टैक्सी चलाता है. युवक को गोल्ड तस्करों ने सोने को पहुंचाने के एवज में 20,000 कैश और एयर टिकट का लालच दिया. युवक उनके झांसे में आ गया. तस्करों ने कहा कि प्राइवेट पार्ट में बड़े आराम से सोना इंडिया ले जा सकता है किसी को पता भी नहीं चलेगा. 

Trending news