आज गुरुद्वारा साहब भवन बनाने के लिए एक बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज के लोगों के सहयोग से गुरुद्वारा साहब की नई इमारत बनाने का निर्णय लिया गया है.
Trending Photos
Alwar: जिले में खैरथल कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कुशालबास सिख समाज द्वारा नए गुरुद्वारा साहब भवन बनाने के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था, जिसको लेकर आज गुरुद्वारा साहब भवन बनाने के लिए एक बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज के लोगों के सहयोग से गुरुद्वारा साहब की नई इमारत बनाने का निर्णय लिया गया है.
खैरथल कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कुशाल बास में नए गुरुद्वारा (New Gurudwara) साहिब भवन बनाने के लिए एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें समूह संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब की नई इमारत बनाने का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें- SI Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में बढ़ता विवाद, अब बेरोजगारों की अदालत से गुहार
बैठक में समाज के लोगों ने बताया कि गांव में गुरद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) की एक छोटी इमारत है, जिसमे ही गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया जा रहा है, जिसमें गुरुद्वारा साहिब के कार्यक्रम करने में जगह का अभाव होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुद्वारा गांव से करीब 100 मीटर दूर गुरुद्वारा साहिब की नई इमारत बनाई जाएगी. गांव के ही रहने वाले भाई हरदयाल सिंह ने गुरुद्वारे की इमारत बनाने के लिए एक लाख, तथा बलवंत सिंह, प्रीतम सिंह, जसवंत सिंह ने अपनी भूमि में से साठ-साठ फीट की जमीन गुरुद्वारा की इमारत के लिए दान की.
यह भी पढ़ें- महंगाई रैली की तैयारियों को कांग्रेस कमेटी ने दिया अंतिम रूप
इस बैठक में बाबा जोगिंदर सिंह कथावाचक खैरथल, परविंदर सिंह हेड ग्रंथि अलवर, अर्जुन सिंह, बलवंत सिंह रणजीत सिंह ,कृपाल सिंह, हरदयाल सिंह, राज सिंह ,राजेंद्र सिंह सहित समस्त ग्रामवासी बैठक में मौजूद रहे.