वर्ल्ड ट्यूरिज्म डे पर आज प्रदेश के सभी स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के लिए निशुल्क रखा गया है.
Trending Photos
Jaipur: वर्ल्ड ट्यूरिज्म डे (World tourism Day) पर आज प्रदेश के सभी स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के लिए निशुल्क रखा गया है. 26 सितम्बर को रीट परीक्षा (REET Exam 2021) के चलते सोमवार को बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने पहुंच रहे हैं. राजधानी जयपुर (Jaipur) के सभी स्मारक और संग्रहालयों पर राजस्थान सहित अन्य राज्यों के पर्यटक भ्रमण करने पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-World tourism Day: इस बार घूमने के लिए पधारिए राजस्थान, जानिए इन जगहों पर क्या है खास
पर्यटन स्थलों पर पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटकों का पुष्प, फूल माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है. गाइडों द्वारा भी पर्यटन स्थलों के मुख्य द्वार पर पर्यटकों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है. सभी पर्यटकों से अपील की जा रही है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना में मास्क पहने और सेनेटाइज का उपयोग करने का आग्रह किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: अगले 2-3 दिनों तक कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की जा रही है.