Rajasthan- प्याज पर सियासत तेज, उम्मीदवारों से जनता दाम में कमी करने की कर रही है मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1936877

Rajasthan- प्याज पर सियासत तेज, उम्मीदवारों से जनता दाम में कमी करने की कर रही है मांग

Rajasthan News: प्रदेश में प्याज के बढते दामों ने सियासत में हलचल मचा दी है. जधानी जयपुर की थोक भाव मुहाना मंडी और खुदरा मंडियों समेत थड़ी ठेलों पर प्याज के दाम आसमान छू रहे है. बात करें मुहाना मंडी में प्याज के थोक भाव 60 रू में बेचे जा रहे है.

onion price

Rajasthan News: प्रदेश में प्याज के बढते दामों ने सियासत में हलचल मचा दी है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा प्रचार- प्रसार के दौरान आमजन प्याज के बढ़ते दामों को कम करने की बात कर रहे. इस चुनाव सीजन में प्याज के बढने से सियासत की फसल खराब कर सकती है. पिछले 20 दिनों से प्रदेश में प्याज के भाव बढ़ने रसोई का गणित बिगाड़ रहा है.

राजधानी जयपुर की थोक भाव मुहाना मंडी और खुदरा मंडियों समेत थड़ी ठेलों पर प्याज के दाम आसमान छू रहे है. बात करें मुहाना मंडी में प्याज के थोक भाव 60 रू में बेचे जा रहे है तो वहीं खुदरा मंडी में प्याज 80 रू तो वहीं थडी ठेलों पर 90 रू से 100 रू भाव से बेचे जा रहे है. वहीं लहसुन का थोक भाव 70 रू से 170 रू तो खुदरा मंडी में लहसुन- 200 रू में बेचे जा रहे है.

बात करें आलू की तो थोक भाव में 6 रू से 8 रू तो खुदरा भाव 15 रू में आलू बेचे जा रहे है. मुहाना फल-सब्जी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि दिपावली तक नया प्याज की आवक होने के बाद ही प्याज के दामों में कमी देखी जा सकती है. अभी फिलहाल प्याज की आवक नासिक से हो रही जब नये प्याज की आवक अलवर और कोटा से होगी तब ही प्याज के दामों में कमी आएगी.

लहसुन की बात करे तो अभी जयपुर में लहसुन की आवक कोटा से हो रही है वहीं आलू की आवक आगरा से होती है.फिलहाल अभी प्रदेश में चुनावी माहौल होने से हर किसी के जुबान पर प्याज के बढते दामों को लेकर चर्चा बनी हुई है.,

यह भी पढ़ें-

झालावाड़ से लापता हुआ AAP का प्रत्याशी! कल से शुरू हो रहा नामांकन

 aam aadmi party third list : आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित 

Trending news