अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए आज राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से ओपन चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है.
Trending Photos
Jaipur: बीसीसीआई (BCCI) के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र की अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी ( Under-19 Vinoo Mankad Trophy) के लिए आज राजस्थान क्रिकेट संघ (Rajasthan Cricket Association) की ओर से ओपन चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है. आरसीए एकेडमी और एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium) पर आयोजित दो दिवसीय ओपन चयन ट्रायल में पूरे प्रदेशभर से करीब 500 से ज्यादा खिलाड़ी (Players) ट्रायल में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे हैं.
सुबह 9 बजे जहां खिलाड़ियों को रिपोर्ट करना अनिवार्य था तो वहीं ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 72 घंटे पहले की कोरोना (Covid) नेगेटिव रिपोर्ट भी साथ लाने के निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही 1 सितम्बर 2002 या इससे बाद की जन्म तिथि वाले उन खिलाड़ियों को ही ट्रायल में हिस्सा लेने दिया जाएगा जिनकी सूची जिला क्रिकेट संघों की ओर से भेजी गई थी. ट्रायल के दौरान सोशल डिस्टेंगिंस (Social Distencing) और कोरोना गाइड लाइन के साथ ट्रायल आयोजित किया गया है.
यह भी पढ़े- Dausa में एक दिन में 5 मौत, तीन लोगों ने की आत्महत्या, दो हुए सड़क हादसों के शिकार
अभिभावकों ने क्या कहा
कुछ अभिभावक (Guardian) जो अपने बच्चों के साथ ट्रायल के लिए पहुंचे, उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि जब आरसीए की ओर से ओपन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है तो फिर 16 साल उम्र की बाध्यता नहीं लगानी चाहिए थी, क्योंकि पिछले 6 सालों से ट्रायल में उम्र की बाध्यता नहीं लगाई गई थी. ऐसे में खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल किया जाना चाहिए.