Sikar के एसके हॉस्पिटल में Oxygen Plant तैयार, नहीं होना पड़ेगा मरीजों को परेशान
Advertisement

Sikar के एसके हॉस्पिटल में Oxygen Plant तैयार, नहीं होना पड़ेगा मरीजों को परेशान

अगले सप्ताह से प्लांट में ऑक्सीजन बननी शुरू हो जाएगी. इस प्लांट में हर दिन 500 से अधिक सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होंगे. पीएम केयर्स फंड से डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए प्लांट पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च आया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Sikar: जिले को कोरोना मरीजों (Covid Patients) के इलाज में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत से जल्द राहत मिलने वाली है. डीआरडीओ ने एसके हॉस्पिटल (SK Hospital) में ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- Sikar: वैक्सीनेशन में आ रही यह बड़ी समस्या, DM बोले- ठीक करने का कर रहे प्रयास

अगले सप्ताह से प्लांट में ऑक्सीजन बननी शुरू हो जाएगी. इस प्लांट में हर दिन 500 से अधिक सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होंगे. पीएम केयर्स फंड से डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए प्लांट पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च आया है. 

यह भी पढ़ें- Sikar Covid-19: ग्राहकों से गुलजार रहने वाले बाजारों में पसरा सन्नाटा, सख्ती का दिखा असर

क्या कहना है जिला कलेक्टर का
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी (Avichal Chaturvedi) ने बताया कि जल्दी एसके अस्पताल में लगा प्लांट शुरू कर दिया जाएगा. एसके अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सिविल वर्क का कार्य पूरा कर लिया गया है. अगले सप्ताह से ऑक्सीजन बननी शुरू हो जाएगी. इंजीनियरों ने प्लांट पर मशीनों का इंस्टॉलेशन शुरू कर दिया है. एक-दो दिन में इंस्टॉलेशन काम पूरा हो जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के बाद सांवली सहित दूसरे हॉस्पिटलों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा सकेगी. 

उन्होंने कहा कि सांवली कॉविड अस्पताल में जन सहयोग से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह चिन्हित कर 2 करोड़ 36 लाख रुपए का प्लांट खरीद लिया गया है. फाउंडेशन कार्यों व प्लांट को स्थापित करने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए की और आवश्यकता है. उन्होंने आमजन से अपील है कि वह जितना हो सके जन सहयोग करें, जिसे सांवली अस्पताल में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द शुरू किया जा सके. सीकर में एसके अस्पताल, सांवली अस्पताल व जनाना अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जा रहे हैं. 

सीकर ऑक्सीजन के मामले में हो जाएगा आत्मनिर्भर 
जिले में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के बाद सीकर ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा. उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति व निगरानी और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेब एप का लॉन्च किया. इस वेब एप के माध्यम से सांवली अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति व किसी भी मरीज को आखरी बार कब ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया था इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा सकती है.

Reporter- Ashok Singh

 

Trending news