देवनारायण धाम की पदयात्रा आज पहुंचेगी चाकसू, गाजे-बाजे के साथ होगा भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1326568

देवनारायण धाम की पदयात्रा आज पहुंचेगी चाकसू, गाजे-बाजे के साथ होगा भव्य स्वागत

देवनारायण धाम की पदयात्रा आज चाकसू पहुंचेगी. यात्रा के चाकसू पहुंचने पर एक लाख पद यात्रियों का गुर्जर समाज यात्रियों का भव्य स्वागत करेगा. 

देवनारायण धाम की पदयात्रा आज पहुंचेगी चाकसू, गाजे-बाजे के साथ होगा भव्य स्वागत

Chaksu: देवनारायण धाम की पदयात्रा आज चाकसू पहुंचेगी. यात्रा के चाकसू पहुंचने पर एक लाख पद यात्रियों का गुर्जर समाज यात्रियों का भव्य स्वागत करेगा. 

प्रदेश के विभिन्न जिलों से देवनारायण धाम जोधपुरिया टोक के लिए जा रही विशाल पदयात्रा का आज चाकसू मे विशाल संगम होगा. दौसा, करौली, बांदीकुई, हिंडौन, महुआ, सहित अलग-अलग स्थानों से सैकड़ों की संख्या में ध्वज लेकर आए करीब 25 हजार पदयात्री कोटखावदा पहुंच चुके है. 

कोटखावदा स्थित देवनारायण मंदिर मे स्थानीय गुर्जर समाज द्वारा भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई. वही कोटपूतली, शाहपुरा, जयपुर, समेत अलग अलग स्थानों से पहुचे पदयात्रियों का चाकसू मे संगम होगा. 

देवनारायण धाम जोधपुरिया जा रही पदयात्रा का चाकसू आगमन पर आज शाम को भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है.  स्थानीय गुर्जर समाज द्वारा कस्बे के फागी मोड चौराहे पर पदयात्रा का गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर आतिशबाजी करते हुए गुर्जर छात्रावास मे ले जाया जाएगा. इस दौरान गुर्जर छात्रावास में करीब 1 लाख लोगों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है, जहां सभी पदयात्री भोजन प्रसादी ग्रहण कर रात्रि विश्राम करेंगे. 

Reporter- Amit Yadav 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को मेष को घाटा, कन्या को भी परेशानी, तुला का दिन होगा शानदार

'आश्रम' 4 की इंस्टा रील्स, पहले से ज्यादा मसालेदार, बाबा निराला और बबीता ने कहा-'जपनाम'

Trending news