Jaipur News: सब्जियों में बढ़ती महंगाई से थाली से सब्जी हुई गायब, आम से लेकर खास परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2305843

Jaipur News: सब्जियों में बढ़ती महंगाई से थाली से सब्जी हुई गायब, आम से लेकर खास परेशान

राजस्थान की राजधानी जयपुर की थोक और खुदरा मंडियों की जहां सब्जियों की महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. सब्जी मंडी में खरीददारी करने आने वाले लोगों का कहना है कि इतनी महंगी सब्जियां होगी तो खरीददारी की मात्रा भी कम कर दी है. जहां 2 से 3 किलो सब्जियां खरीददारी करते थे वह अब आधे से एक किलो तक की खरीददारी कर रहे हैं. 

jaipur news

Jaipur News: राजस्थान में सब्जियों में बढ़ती महंगाई से गरीब की थाली से सब्जी गायब हुई. आलू-प्याज से लेकर हरी सब्जियां महंगी होने से आम से लेकर खास त्रस्त हैं लेकिन सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही. जानकार सूत्रों के अनुसार सरकार ने आलू-प्याज नहीं खरीदकर सटोरियों के हवाले कर दिया, जिससे सटोरियों ने आलू-प्याज के स्टॉक जमा कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं. सब्जी मंडियों में आलू-प्याज के दाम आसमान छू रहे.

महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा बजट, सरकार मौन
बात करे राजधानी जयपुर की थोक और खुदरा मंडियों की जहां सब्जियों की महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. सब्जी मंडी में खरीददारी करने आने वाले लोगों का कहना है कि इतनी महंगी सब्जियां होगी तो खरीददारी की मात्रा भी कम कर दी है. जहां 2 से 3 किलो सब्जियां खरीददारी करते थे वह अब आधे से एक किलो तक की खरीददारी कर रहे हैं. महंगी सब्जियों ने रसोई का बजट ही बिगाड़कर रख दिया है. आलू-प्याज की बात करे तो मंडी में 30 रू से लेकर 40 रूपये के भाव तक बिक रहे हैं जो कि मंडी में 5 से 10 किलो के भाव से आलू-प्याज मिलते थे.

इतनी महंगी सब्जी से जब मध्यम परिवार के लोगों का बजट बिगड़ रहा तो गरीब तो क्या ही सब्जी खरीदकर खाएगा. जहां एक ओर लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड रहा वहीं महंगाई की मार पड़ रही है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को महंगाई पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है.

जुलाई माह में सब्जियों में महंगाई कम की संभावना
प्रदेश में मानसून आने पर नई सब्जियों की उपज के बाद उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिल सकती है. सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते सब्जियों की उपज कम हो गई है, ऐसे में अन्य राज्यों से सब्जियों महंगे दामों पर पहुंच रही है. जो कि प्रदेश में मानसून आने पर नई सब्जियों की उपज आने पर महंगाई में कमी देखी जाएगी.

फिलहाल राजस्थान की मंडियों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बैंगलौर समेत अन्य राज्यों से महंगे दामों पर सब्जियों की आवक हो रही है. महंगी सब्जियों का असर आम से लेकर खास पर पड रहा है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अन्य राज्यों से आवक में ट्रांसपोर्ट और टैक्स के कारण महंगी दामों पर सब्जियां मिल रही हैं.

सब्जियों के दाम इस प्रकार से है-
सब्जी थोक खुदरा भाव

हरा धनिया 50—60 100—120
अदरक 120 150—160
नींबू 50—55 80—85
टिण्डा 35—40 60—65
मिर्ची 40—50 75—80
खीरा चायना 25—36 50—55
खीरा देशी 20—22 35—40
लीली 20—25 40—45
फूल गोभी 30—35 55—60
करेला 25—30 40—45
भिण्डी 35—40 55—60
बैंगन 25—30 40—50
कददू 10—12 20
पत्तागोभी 8—10 15—20
अरबी 25—30 40—45

Trending news