महीने के पहले ही दिन फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए Rajasthan में क्या हैं Rates?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1018946

महीने के पहले ही दिन फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए Rajasthan में क्या हैं Rates?

बीते साल कोरोना की बड़ी मार सहने के बाद वर्क फ्रॉम होम पर चल रहे लोगों को काम पर वापस जाते ही अब महंगाई की एक और बड़ी तस्वीर देखने को मिली है. 

पिछले माह अक्टूबर में 24 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Jaipur: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) से दामों का मीटर तेजी से चल रहा है. तेल कंपनियों की मनमानी के चलते आम उपभोक्ता बढ़ती कीमतों से परेशान है. लोगों की महीने की शुरुआत महंगाई के साथ हुई. 

पिछले माह अक्टूबर में 24 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. आज महीने के पहले दिन 41-41 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ. राजधानी जयपुर (Jaipur) में डीजल के दाम 108 रुपये 39 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 117 रुपये 08 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए हैं. 

यह भी पढे़ं- Petrol-Diesel की कीमत ने दिवाली से पहले निकाला दिवाला, महीने की शुरुआत महंगाई के साथ

 

बीते साल कोरोना की बड़ी मार सहने के बाद वर्क फ्रॉम होम पर चल रहे लोगों को काम पर वापस जाते ही अब महंगाई की एक और बड़ी तस्वीर देखने को मिली है. पहले मासिक 2 से 3 हजार रुपये पेट्रोल या डीजल पर खर्च करने वाले ऐसे लोगों को करीब 55% की बढ़ोतरी के साथ अब 3200 से 4500 रुपये मासिक तक खर्च करने पड़ रहे हैं. 

मध्यम वर्गीय परिवारों पर अधिक पड़ी मार 
इसकी मार सर्वाधिक मध्यम वर्गीय परिवारों पर अधिक पड़ी है, जो निजी काम या निजी नौकरी करते हैं और जिनकी मासिक आय 3 से 5 लाख रुपए सालाना है. 1 मार्च 2020 को पेट्रोल 75.52 रुपये और डीजल 69.23 रुपए प्रति लीटर था. इस दौरान पेट्रोल 41.09 और डीजल 38.37 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया. 

 

Trending news