कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महंगाई के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पायलट ने जयपुर में बदलाव से बातचीत में कहा कि सात-आठ सालों से केंद्र के अंदर तो राजस्थान को जो हमारा हिस्सा है, जो हमारा अनुपात बनता है, वो धन राशि नहीं मिल पाती है.
Trending Photos
Jaipur: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महंगाई के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पायलट ने जयपुर में बदलाव से बातचीत में कहा कि सात-आठ सालों से केंद्र के अंदर तो राजस्थान को जो हमारा हिस्सा है, जो हमारा अनुपात बनता है, वो धन राशि नहीं मिल पाती है. हमें सहयोग-समर्थन केंद्र सरकार से मिल पाता है. सारे सांसद जो बीजेपी के हैं, लोकसभा में इतने सारे मंत्री बने हुए हैं, लेकिन जो पर्याप्त समर्थन इतने बड़े प्रदेश को मिलना चाहिए वो मिलता नहीं है. आज जो महंगाई है सरकार पार्लियामेंट में उस पर चर्चा नहीं करना चाहती. 20सांसदों को सस्पेंड किया जा रहा है.
सांसद धरना देके बैठे हैं. गांधी जी के स्टैचू के नीचे पार्लियामेंट के अंदर तो GST को लेकर हमारी मांगे हैं, महंगाई को लेकर हमारी मांगे हैं, जो अतिक्रमण चीन हमारी सीमा पर कर रहा है, उसको लेकर हमारी मांगे हैं, बेरोजगारी इन सब मुद्दों पर सरकार चर्चा करने से बचना चाहती है. जल्दबाजी में सदन से विपक्ष को हटाकर बिल पारित करने की जल्द बाजी है. अगर पूरा बहुमत आपके पास है, तो आपको चर्चा में भाग लेना चाहिए.
केंद्र सरकार का सिर्फ चुनाव जीतना लोगों के अंदर टकराव पैदा करना. लोगों को भ्रमित रख़ना इस पर उनका पूरा ध्यान केंद्रित रहता है. कानून में जो भी शिकायत होंगी. उस पर जांच होगी उस पर सरकार पूरी करेगी. पायलट ने भरतपुर पर मामले पर कहा जो हादसा हुआ बहुत दुःखद था. किसी भी इंसान को इस प्रकार का कदम उठाना पड़ता है तो बहुत पीड़ा मन में होती है. जिस प्रकार एक साधु ने ऐसा किया उसका मुझे बहुत खेद है. सरकार ने पहले भी उसके बाद भी ऐसे कदम उठाये हैं. उस इलाके के लोगों की मांग थी लेकिन कोई भी व्यक्ति अपनी जान लेता है, तो ये बहुत ही दुःखद एक घटना थी. इस मामले मंत्री विधायकों पर लगे आरोपों के सवाल पर कहा क़ानून अपना काम करेगा.
देखें ये वीडियो- कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें