PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पर आया बड़ा अपडेट, किसानों में खुशी की लहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587106

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पर आया बड़ा अपडेट, किसानों में खुशी की लहर

PM Kisan Yojana 13th installment: होली से पहले ही सरकार किसानों को तोहफे में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत उनके खाते में इसकी 13वीं किस्त का पैसा डालने वाली है. इस किस्त के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये आने वाले हैं. 

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पर आया बड़ा अपडेट, किसानों में खुशी की लहर

PM Kisan Yojana 13th installment: पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थी किसानों को होली से पहले ही खुशखबरी मिल गई है. सोमवार यानि कि 27 फरवरी 2023 को देश के लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के रुपये खातों में आ जाएंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे. यह किसानों के लिए होली की सौगत हो जाएगी. 

इस बार में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने ट्वीट करके देश के किसानों को जानकारी दी हैं.

वहीं, इसको लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि आने वाली 27 फरवरी 2023 को पीएम मोदी कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बर्थडे पर किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की नई किस्त का पैसा भेजेंगे. 

वहीं, करंदलाजे ने बताया कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी बी एस येदियुरप्पा के जन्मदिन पर हाई टेक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले है और इसके बाद वह किसानों को होली के तोहफे में पीएम किसान सम्मान योजना की किस्त जारी करेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अगले हफ्ते मिशन कर्नाटक के तहत शिवमोगा का दौरा करने वाले है, जहां वह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं. 

बता दें कि हाल ही में 17 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान योजना की 12वीं किस्त के तहत 16,000 करोड़ रुपये जारी किए थे. इसके राशि को देश के 
8 करोड़ से ज्यादा किसनों को रुपये दिए गए थे. 

ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस
आप अपनी किस्त के रुपये का स्टेटस इस आसान तरीके से खुद चेक कर सकते हैं. 
सबसे पहले आप पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाएं. 
यहां पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें और इसके बाद  बेनिफिशियक स्टेटस के विकल्प को चुनें. 
फिर यहां 12 नंबर का अपना आधार नंबर डाले और गेट डेटा पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने किस्त का स्टेटस पता चल जाएगा. 
वहीं, अगर रुपये नहीं मिले हैं, तो आप टोल-फ्री हेल्पालाइन नंबर पर कॉल करके इसके बारे में जान सकते हैं. 

ऐसे करें टोल-फ्री हेल्पालाइन नंबर पर कॉल 
ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606

पीएम किसान पोर्टल की जानकारी के अनुसार, किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के लिए किसानों को eKYC कराना जरूरी है. अगर आपने eKYC नहीं करवाया है, तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. 

Trending news