जबकि अवैध खननकर्ता कानोता के पास घाटा, हरडी, बैनाड़ा, दयारामपुरा की पहाड़ियों में धड़ल्ले से अवैध खनन कर सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की चपत लगा रहें हैं.
Trending Photos
जयपुर: जयपुर कमिश्नरेट से अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचा सात थानों का जाप्ता शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर लौट आया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही खननकर्ता वाहनों सहित खानों से फरार हो गए और पुलिस घाटा, हरडी, बैनाड़ा, दयारामपुरा की पहाड़ियों के चक्कर लगाकर खाली हाथ लौट आई. जबकि अवैध खननकर्ता कानोता के पास घाटा, हरडी, बैनाड़ा, दयारामपुरा की पहाड़ियों में धड़ल्ले से अवैध खनन कर सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की चपत लगा रहें हैं.
जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे खनन अधिकारी, एडीशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा, मेघचंद मीना एसीपी बस्सी, एसीपी गांधीनगर, सीएसटी प्रभारी खलील, कानोता थानाधिकारी अरूण पूनिया, बस्सी थानाधिकारी भूपेन्द्र, तूंगा थानाधिकारी रमेश मीना, जवाहर नगर थानाधिकारी पन्नालाल मीना व महिला थाना पूर्व एकता मीना, ट्रांसपोर्ट नगर गयासुद्दीन, खो नागोरियान मनोहरलाल सहित सात थानों के थानाधिकारी जाप्ते और पुलिस लाइन से आए करीब 50 जवानों के साथ नायला चौकी पहुंचे, जहां से ग्राम कुथाड़ा की पहाड़ी, घाटा, हरडी, बैनाड़ा, दयारामपुरा की पहाड़ियों में पहुंचे, लेकिन कहीं भी खननकर्ता और वाहनों के नहीं मिलने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.
कार्रवाई के नाम पर जेसीबी जब्त
अवैध खनन को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर खननकर्ता खनन बंद कर आसपास के गांवों में चाय की दुकानों पर बैठे नजर आए. गांव में घरों के बाहर दर्जनों ट्रैक्टर और जेसीबी खड़े नजर आए, ऐसे में खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई के नाम पर सड़क से जा रही जेसीबी को जब्त कर बस्सी थाने में खड़ा करवाकर इतिश्री की. एडीशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने पुलिसकर्मियों को खानों की नियमित गश्त करने के आदेश दिए, जिससे अवैध खनन पर अंकुश लग सके. सुबह उठते ही गांव में पुलिस के काफिले को देखकर ग्रामीण सहम गए. अवैध खनन पर कार्रवाई करने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
Reporter - Amit Yadav
ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें