Ashok Gehlot: राजस्थान के सियासी सकंट पर पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया सामने हैं. दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यह घर का मामला है, सॉल्व कर लेंगे.
Trending Photos
Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचने पर हुए मीडिया से मुखातिब. राजस्थान में राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से हुए मुखातिब. मुख्यमंत्री ने कहा कल मैं सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा, उसके बाद में कोई ज्यादा कर पाऊंगा. हमारे दिल के अंदर नंबर वन जो होता है उनकी अगुवाई में हम काम करते हैं. आगे भी सोनिया गांधी के नेतृत्व में हम एकजुट रहेंगे. कांग्रेस में हमेशा डिसिप्लिन रहा है. पार्टी आज संकट में हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मीडिया का अपना दृष्टिकोण हो सकता है. हम सब को यह चिंता है कि देश किस दिशा में जा रहा है और इस चिंता को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर CM ने कहा घर की बातें हैं. इंटरनल पॉलिटिक्स में यह सब चलता रहता है. यह सब सॉल्व कर लेंगे.
ये हमारी पार्टी की परम्परा आज भी है, 50 साल से देख रहा हूँ, नबर वन जो होता है कांग्रेस प्रेसिडेंट, इंदिरा जी के वक्त से मैं देख रहा हूँ, राजीव जी के वक्त से मैं देख रहा हूँ, चाहे नरसिम्हा राव जी थे, सोनिया गांधी जी कांग्रेस प्रेसिडेंट हैं, हमेशा कांग्रेस के अंदर डिसिप्लिन है। pic.twitter.com/MrayXZDNyM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 28, 2022
ये हमारी पार्टी की परम्परा आज भी है, 50 साल से देख रहा हूँ, नबर वन जो होता है कांग्रेस प्रेसिडेंट, इंदिरा जी के वक्त से मैं देख रहा हूँ, राजीव जी के वक्त से मैं देख रहा हूँ, चाहे नरसिम्हा राव जी थे, सोनिया गांधी जी कांग्रेस प्रेसिडेंट हैं, हमेशा कांग्रेस के अंदर डिसिप्लिन है.
पूरे देश में अगर नेशनल पार्टी कोई है तो एकमात्र कांग्रेस पार्टी है, उसकी नेता सोनिया गांधी जी हैं, सोनिया जी के डिसिप्लिन में पूरे देश की कांग्रेस है. मीडिया में जो कुछ चल रहा है ये घटनाएं छोटी-मोटी होती रहती हैं. मेरी दृष्टि में और दृष्टिकोण हो सकता है, हमारे लिहाज से,हमारे दिल के अंदर,सबके दिल के अंदर, नंबर वन जो कांग्रेस अध्यक्ष होती हैं उनके अनुशासन में हम काम करते हैं, आप देखेंगे उसी हिसाब से आने वाले वक्त में फैसले होंगे.