राजस्थान में धड़ल्ले से हो रहा पॉलिथीन का यूज, नियमों का उड़ रही धज्जियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1281812

राजस्थान में धड़ल्ले से हो रहा पॉलिथीन का यूज, नियमों का उड़ रही धज्जियां

त्यौहारी सीजन में शहर और दूरदराज की जगहों, बाजारों से लेकर सब्जी मंडियों में व्यपारी अब भी धड़ल्ले से पॉलिथीन में आमजन को सामान दे रहे हैं. 

राजस्थान में धड़ल्ले से हो रहा पॉलिथीन का यूज, नियमों का उड़ रही धज्जियां

Jaipur: प्रदेशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से प्रतिबंध लग चुका है. इसके बावजूद प्लास्टिक के उपयोग पर निगरानी करने वाले राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, दोनों निगम ग्रेटर-हेरिटेज, जिला प्रशासन की कार्रवाई के लिए सख्ती नहीं दिखा रहे हैं. 

त्यौहारी सीजन में शहर और दूरदराज की जगहों, बाजारों से लेकर सब्जी मंडियों में व्यपारी अब भी धड़ल्ले से पॉलिथीन में आमजन को सामान दे रहे हैं. भीड़भाड़ वाले परकोटे के समस्त बाजारों में मिठाई, किराने के व्यापारी अब भी धड़ल्ले से पालिथिन का उपयोग कर रहे हैं. 

बाजारों और मंडियों में हालात पहले जैसे ही नजर आ रहे हैं. हालांकि रोक लगने के बाद दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों ओर पालिथिन जब्त की कार्रवाई निगम ने की है. 

इसके साथ ही शहर में जगह-जगह अस्पताल, पुलिस स्टेशन, सार्वजनिक जगहों पर होर्डिंग्स लगाकर, दीवरों पर पेंटिंग के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Aaj Ka Rashifal: संडे के दिन बिजनेस में इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए आज का राशिफल

बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट

 

Trending news