संघर्ष समिति की CM Gehlot के साथ सकारात्मक वार्ता, अनशन की घोषणा को लिया गया वापस
Advertisement

संघर्ष समिति की CM Gehlot के साथ सकारात्मक वार्ता, अनशन की घोषणा को लिया गया वापस

मुख्यमंत्री ने खुद संघर्ष समिति को बुलावा देकर वार्ता के लिए मुख्यमंत्री निवास पर आमंत्रित किया.

संघर्ष समिति की मुख्यमंत्री गहलोत से सात सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक वार्ता हुई

Jaipur: मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से सात सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक वार्ता हुई. संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ (Gajendra Singh Rathore) ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री अति संवेदनशील है, वह हमेशा से ही कर्मचारियों (employees) के हित की बात करते हैं. जिसके चलते मुख्यमंत्री ने खुद संघर्ष समिति को बुलावा देकर वार्ता के लिए मुख्यमंत्री निवास पर आमंत्रित किया.

यह भी पढ़ें- सीकर ऑक्सीजन में हुआ आत्मनिर्भर, CM Gehlot ने वर्चुअल माध्यम से किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

राठौड़ ने बताया कि वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आश्वासन के बाद 25 अक्टूबर से प्रस्तावित संघर्ष समिति की ओर से अनशन (fasting) की घोषणा को वापस ले लिया गया है. संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में गजेंद्र सिंह राठौड़, राजेश पारीक (Rajesh Pareek), देवेंद्र सिंह नरूका, उमेश कुमार शर्मा शामिल रहें.

यह भी पढ़ें- Rapid RTPCR के नाम पर Jaipur Airport पर वसूले जा रहे 3 हजार रुपये, विधायक ने किया विरोध

वहीं, प्रकार की ओर से मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya), मुख्यमंत्री के सचिव कुलदीप रांका, वित्त सचिव अखिल अरोड़ा (Akhil Arora), कार्मिक सचिव हेमंत गेरा शामिल रहें.
Report- Anoop Sharma

Trending news