मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने नगर निगम हैरिटेज (Municipal Heritage) मेयर मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) के कामों पर मंच से सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मेयर को खरी-खरी भी सुनाई.
Trending Photos
Jaipur: नगर निगम हैरिटेज (Municipal Heritage) मेयर मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) आज एक उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हीं के सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) के निशाने पर रही. खाचरियावास ने मंच से कह दिया की सरकार पट्टे बांट रही है और एक सब डिविजन की फाइल आठ माह से सरकारी टेबलों पर घूम रही है. जबकि इसको लेकर मैंने खुद नगर निगम हैरिटेज में बैठक लेकर निर्देश दिए, उसके बाद भी काम नहीं हुआ फिर किस बात की मेयर हो आप?
प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashashan Shehro Ke Sang Abhiyan 2021) में सरकार हर व्यक्ति को उसके आशियाने का पट्टा मिले इसके लिए कई रियायत दे रही है लेकिन सिविल लाइन (Civil Lines) में एक मकान के सब डिविजन की फाइल नगर निगम हैरिटेज में एक साल से घूम रही हैं. ये तो तब है जब फाइल को लेकर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने पिछले दिनों निगम हैरिटेज के मुख्यालय पर बैठक के दौरान निस्तारण के निर्देश दिए थे लेकिन आज तक इस फाइल का मूवमेंट आगे नहीं बढ़ा है. वार्ड 49 में उद्घाटन कार्यक्रम में परिवादी को देखकर अचानक खाचरियावास ने पूछ लिया काम हुआ या नहीं. जवाब सीधा था अभी तक तो नहीं हुआ, फिर क्या मंत्री खाचरियावास ने खुद की पार्टी की निगम हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को मंच पर ही खरी-खरी सुना दी.
यह भी पढ़ें-परिवहन विभाग की लापरवाही, वाहनों की नीलामी नहीं करने से सरकार को लाखों का राजस्व घाटा
उन्होंने कहा कि प्रतापसिंह के बैठक में निर्देश देने के बाद भी काम नहीं हुआ, इसका मतलब है कि कोई सीरीयस ही नहीं हो. आप किस बात की मेयर हो? कोई जवाबदेह है या नहीं? इतना सुनकर मेयर से कुछ बोलते नहीं बना. नगर निगम वाले क्या चाहते हैं मुझे समझ नहीं आता है. मंत्री मीटिंग लेकर आ गया, उसके बावजूद सबडिविजन नहीं हो रहा है. एक मंत्री आया आपको ये टेंशन नहीं हैं. काम नहीं हो रहा तो जवाब तो दीजिए. पता तो चले कौन अधिकारी काम नहीं कर रहा है, यूडीएच मंत्री से बात करेंगे. एक साल से मकान सबडिविजन करने में दिक्कत आ रही है, इससे बड़ा पाप नहीं होगा.
उधर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के बयान के बाद नगर निगम हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि लापरवाही करने वाले अफसरों पर कार्रवाई होगी. प्रशासन शहरों के संग अभियान में सभी को अपनी भूमिका निभाई चाहिए. मंत्री की ओर से कार्यशैली पर उठाए सवाल पर कहा कि किसी भी अधिकारी ने काम नहीं किया तो जिम्मेदारी मेरी है क्योंकि मैं नगर निगम हैरिटेज की मेयर हूं. जिस अधिकारी ने मीटिंग के बावजूद काम नहीं किया, उस पर अब कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि वार्ड 49 में आज मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मेयर मुनेश गुर्जर ने वार्ड पार्षद कार्यालय, सीवरेज लाइन का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें: जयपुर में फिर मिले ओमिक्रॉन मरीज, कोरोना एक्टिव केसों की संख्या हुई 262
बहरहाल, प्रशासन शहरों के संग अभियान में सूबे की सरकारी राजधानी में बैठने के बावजूद लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं जबकि मंत्री दूसरे जिलों का शहर में बैठे अफसरों का उदाहरण दे रहे हैं. उसके बावजूद जयपुर में बैठे अफसर केवल फाइलों को एक टेबल से दूसरी टेबल पर घुमाने का काम कर रहे हैं.