जयपुर: 1 महिने की तैयारी फिर 1 करोड़ की चोरी, लेकिन एक गलती ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289855

जयपुर: 1 महिने की तैयारी फिर 1 करोड़ की चोरी, लेकिन एक गलती ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 40 तोला जेवरात भी बरामद किये है. डीसीपी नोर्थ पारिस देशमुख ने बताया कि 25 जुलाई को परिवादी राजेश मोदी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में ओरोपी

Jaipur: शहर के रामगंज इलाके में जवाहारात गद्दी के ताले तोड़कर करीब 1 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी का खुलासा करते हुए, पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 40 तोला जेवरात भी बरामद किये है. डीसीपी नोर्थ पारिस देशमुख ने बताया कि 25 जुलाई को परिवादी राजेश मोदी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. परिवादी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका फुटा खुर्रा रामगंज बाजार में जवाहारात का काम है, रात को 2 बदमाश उसके कार्यालय का ताला तोड़कर गद्दी से करीब 15 किलो चांदी के जेवर, कीमती ऐन्टीक सामान, जवाहारात, पन्ना, माणक, सेमी पिसेज व अन्य सामान चोरी कर ले गये, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ से ज्यादा है. बदमाशों ने वारदात के समय सीसीटीवी तोड़ दिए और डीवीआर भी चुरा ले गए है.

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये डीसीपी नोर्थ पारिस देशमुख ने एडिश्नल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी रामगंज सुनिल प्रसाद शर्मा, थानाधिकारी रामगंज भूरी सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई. टीम की ओर से घटनास्थल के आस-पास व आरोपियों की ओर से उपयोग में लिये गये रास्ते के आधार पर सी.सी.टी.वी कैमरों के फुटेज खंगाले गयें. पुलिस ने जब बीटीएस सीडीआर की जांच की तो कुछ नंबर घटना के बाद से ही बंद मिले, शक के आधार पर पुलिस ने कई जगह दबिश दी और नईम, जसीमुद्दीन और सलीम टेंशन को गिरफ्तार किया. तीनों मुल्जिमों से की गयी पूछताछ के आधार पर करीब 40 किलो जेवरात बरामद कर लिये गये. पुलिस ने आगे की जांच करते हुए, चोरी का माल खरीदने वाले अमजद अंसारी, दानिश व इदरिश हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों से की गयी पूछताछ में सामने आया कि घटना से करीब 1 महिने पहले से बदमाश घटनास्थल की रेकी कर रहें थे. आरोपी अमजद अंसारी 1 महिने पहले घटनास्थल पर जाकर चोरी करने के तरीके व चोरी करने के लिये गद्दी एवं रास्ते का वीडियों बनाकर ले गया था. इस वीडियों को दिखाकर उसने जसीमुद्दीन को चोरी करने के लिये तैयार किया और घटना से एक दिन पहले अमजद ने जसीमुद्दीन को ये गद्दी दिखाई. जसीमुदीन ने चोरी के लिये अपने साथी को भी वारदात में शामिल कर लिया. फारूख ने नईम को चोरी करने से पहले उस स्थान की रेकी करवाई जहां से चोरी करनी थी, उसके बाद रात करीब 2 बजे बदमाशों ने गद्दी पर जाकर सरियें से ताला तोड़ा, सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर तोड़े और जेवरात चुराकर मौके से फरार हो गये. वारदात के बाद बदमाश मुख्य सरगना अमजद अंसारी से जाकर मिले और सामान का बंटवारा किया.

रामगंज पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर बदमाशों से पूछताछ कर रही है. बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. पुलिस पूछताछ में वारदात को लेकर ओर भी खुलासे हो सकते है.

जयपुर की खबरों के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : फिर एक बार एक्टिव हुआ मानसून, अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें : ध्यान से देखें इस चेहरे को, कहीं आपके आसपास तो नहीं है SMS का बच्चा चोर, तुरंत दें पुलिस को सूचना

Trending news