जलदाय मंत्री महेश जोशी का कहना है कि पिंक डिवीजन से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी. सातों संभागीय मुख्यालयों पर स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीन एक-एक डिवीजन कार्यालय को ‘पिंक डिवीजन’ बनाया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: जलदाय विभाग के हर रीजन मुख्यालयों में एक-एक डिवीजन दफ्तरों को महिलाओं को समर्पित करने जा रहा है. डिवीजन दफ्तर में सभी इंजीनियर महिलाएं ही होंगी. महिलाओं को समर्पित डिवीजन को पिंक डिवीजन कहा जाएगा. इसके लिए जलदाय विभाग की तैयारी तेज हो गई है, जल्द ही सबसे पहले जयपुर रीजन से पिंक डिवीजन की शुरूआत हो सकती है.
फिलहाल अतिरिक्त मुख्य अभियंता अपने अपने रीजन से पिंक डिवीजन का सुझाव विभाग को दे रहे है. गहलोत सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह फैसला लिया है. जलदाय मंत्री महेश जोशी के विधानसभा क्षेत्र हवामहल में नार्थ- 3 को पिंक डिवीजन बनाने की तैयारी चल रही है, जहां एक्सईएन निशा शर्मा को पहले पिंक डिवीजन की जिम्मेदारी मिल सकती है. केबिनेट मंत्री महेश जोशी ने बजट रिप्लाई में यह पिंक डिवीजन की घोषणा की थी.
यह भी पढे़ं- जानिए सचिन पायलट क्यों मिली खास सलाह कि 'आस्तीन के सांप से दूर रहें तो ही अच्छा है'
जलदाय मंत्री महेश जोशी का कहना है कि पिंक डिवीजन से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी. सातों संभागीय मुख्यालयों पर स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीन एक-एक डिवीजन कार्यालय को ‘पिंक डिवीजन’ बनाया जाएगा. इस विशेष डिवीजन के अधीन समस्त सब-डिवीजन कार्यालयों में अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता अन्य पदों पर महिलाओं को लगाया जाएगा.
जाहिर है सरकार के इस कदम से महिला सशक्तिकरण का संदेश मिलेगा. ऐसे में देखना होगा कि महिलाओं को पीएचईडी से पिंक डिवीजन की सौगात कब तक मिल पाएगी.
यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.