जनता नहीं समझ रही जिम्मेदारी, जन अनुशासन पखवाड़े को लोग बना रहे मजाक
Advertisement

जनता नहीं समझ रही जिम्मेदारी, जन अनुशासन पखवाड़े को लोग बना रहे मजाक

राजस्थान में कोरोना (Coronavirus) की चैन को तोड़ने के लिए अब सरकार ने सख्त गाइडलाइन जारी की है. 

गाइडलाइन की अवहेलना करना एक कपड़ा व्यापारी को महंगा पड़ गया.

Jaipur : राजस्थान में कोरोना (Coronavirus) की चैन को तोड़ने के लिए अब सरकार ने सख्त गाइडलाइन जारी की है. आज से जन अनुशाशन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकान बाजार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है. लोगो से घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन राजधानी (Jaipur News) के चौमूं कस्बे में लोगो अनुसाशन पखवाड़े में अनुसाशन भूल गए. 

यह भी पढ़ें- Corona गाइड लाइन को लेकर जरा सी लापरवाही, Rajasthan Police से करवा देगी सुताई!

गाइडलाइन (Rajasthan Corona Guideline) की अवहेलना कर लोग अपनी दुकान खोल रहे हैं ऐसे में थानाधिकारी हेमराज सिंह सख्त हो गए हैं खुद बाजार में निकले. गाइडलाइन की अवहेलना करना एक कपड़ा व्यापारी को महंगा पड़ गया. कपड़ा दुकानदर रमाकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी ने कहा गाइडलाइन (New Corona Guideline) की अवहेलना करने वाले किसी भी व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा. 

सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों से भी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. लोगों से पुलिस आने जाने का कारण पुलिस पूछ रही है. बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस चालान काटने की कार्रवाई भी कर रही है.

यह भी पढ़ें- Covid 19 : Rajasthan सरकार का बड़ा फैसला, शुक्रवार शाम 6 बजे से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

Trending news