ED दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी, खाद्य मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कही ये बडी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1218577

ED दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी, खाद्य मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कही ये बडी बात

नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली में राहुल गांधी के ED दफ्तर में पेशी के दौरान आज जयपुर में भी कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध स्वरूप ED दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. 

ED दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी

Jaipur: नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली में राहुल गांधी के ED दफ्तर में पेशी के दौरान आज जयपुर में भी कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध स्वरूप ED दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. 

इस दौरान खाद्य मंत्री प्रमोद जैन भाया भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे. मीडिया से बातचीत में प्रमोद भाया ने कहा कि कहा पूरा कांग्रेसी परिवार सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ एकजुट है. केवल राजनीतिक तौर पर गांधी परिवार को परेशान करने के लिए ही ED का उपयोग किया जा रहा है. असल में नेशनल हेराल्ड मामले में एक रुपये का भी हेर-फेर नहीं हुआ है. 

पूरा सच पहले ही ED के सामने रखा जा चुका है और उसके बावजूद फिर से नोटिस दिए जाने से साफ है कि केन्द्र सरकार राहुल गांधी के तीखे सवालों से तिलमिलाई हुई है लेकिन ऐसी कार्रवाईयों के बावजूद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े सवालों के मुद्दों को उठाना नहीं छोड़ेंगी. प्रमोद भाया ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो दिल्ली जयपुर के बाद संभाग जिला और विधानसभा स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - जयपुर-भीलवाड़ा हाइवे पर बने ढाबे-रेस्टोरेंट पर चला बुल्डोजर, जेडीए की विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news