Panchayat Election: 6 जिलों में जिला परिषद सदस्य के लिए 1093 उम्मीदवारों ने भरे 1301 नामांकन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan966822

Panchayat Election: 6 जिलों में जिला परिषद सदस्य के लिए 1093 उम्मीदवारों ने भरे 1301 नामांकन

आयुक्त ने बताया कि नामांकन के दौरान सभी जिलों में कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जा रही है. 

1564 पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 नामांकन भरे.

Jaipur: प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद (District Council) और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने चुनाव प्रक्रिया में नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 1093 उम्मीदवारों ने 1301 नामांकन पत्र दाखिल किए. सबसे ज्यादा भरतपुर (Bharatpur) में 376 अभ्यर्थियों के 488 नामांकन जबकि सबसे कम दौसा में 109 अभ्यर्थी 128 नामांकन दाखिल हुए.

य़ह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव-2021: गांव की सरकार चुनने के लिए बिछ गई चुनावी बिसात, BJP-Congress को सता रहा यह डर

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा (PS Mehra) ने बताया कि सोमवार को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी, 6 जिलों में जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 1093 उम्मीदवारों ने 1301 नामांकन पत्र भरे, सबसे ज्यादा भरतपुर में 376 उम्मीदवारों के 488 नामांकन, सबसे कम दौसा में 109 अभ्यर्थी 128 नामांकन भरे गए. सोमवार को अंतिम दिन सबसे ज्यादा 829 उम्मीदवारों ने 966 नामांकन भरे.

य़ह भी पढ़ें- Rajasthan Panchayat Election : Congress में टिकट वितरण को लेकर विवाद, बद्री राम जाखड़ के साथ धक्का-मुक्की

 

इसी प्रकार 1564 पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 नामांकन भरे. नगर पंचायत समिति में सबसे ज्यादा 266 उम्मीदवारों ने 313 नामांकन पत्र भरे, सबसे कम दूदू में 47 उम्मीदवारों के 47 नामांकन पत्र भरे. सोमवार को अंतिम दिन सबसे ज्यादा  6210 उम्मीदवारों के 7000 नामांकन पत्र दाखिल हुए. 

क्या कहना है आयुक्त का
आयुक्त ने बताया कि नामांकन के दौरान सभी जिलों में कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जा रही है. तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद 17 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसी दिन 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. 

 

Trending news