Rajasthan balika sambal yojana : अब मिलेंगे 10 हजार की जगह 30 हजार रूपये, चिकित्सा एवं डाक विभाग के बीच MoU के बाद और भी फायदे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2158551

Rajasthan balika sambal yojana : अब मिलेंगे 10 हजार की जगह 30 हजार रूपये, चिकित्सा एवं डाक विभाग के बीच MoU के बाद और भी फायदे

Rajasthan balika sambal yojana : मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा भारतीय डाक विभाग के बीच एमओयू (MoU) हस्ताक्षरित किया गया.

Rajasthan balika sambal yojana : अब मिलेंगे 10 हजार की जगह 30 हजार रूपये, चिकित्सा एवं डाक विभाग के बीच MoU के बाद और भी फायदे

Rajasthan balika sambal yojana News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पहल पर प्रदेश में लिंगानुपात बेहतर करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, आर्थिक संबल प्रदान करने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित करने की संवेदनशील सोच के साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना शुरू की गई है.

इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा भारतीय डाक विभाग के बीच एमओयू (MoU) हस्ताक्षरित किया गया.

एमओयू के तहत भारतीय डाक विभाग के माध्यम से वित्तीय समावेशन का सहयोग प्रदान किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से योजना के तहत एक या दो बालिकाओं के जन्म के बाद प्रत्येक बालिका के नाम से 30 हजार रूपए की राशि सुकन्या समृद्धि खाता एवं डाक बचत योजना में एकमुश्त निवेश की जाएगी.

पूर्व में यह राशि 10 हजार रूपए थी. योजना के तहत निवेश की अवधि 21 वर्ष पूर्ण होने पर 1 लाख 50 हजार रूपए तक की परिपक्वता राशि लाभार्थी को देय होगी. साथ ही माता-पिता को 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा भी देय होगा.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : बाड़मेर में बड़ा सियासी दांव, RLP नेता उम्मेदाराम बेनीवाल कल थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कुछ दिन पहले जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में पहुंचकर मरीजों के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए विशेष पहल की थी. जिसमें कहा था कि अब मरीजों की बेडशीट से लेकर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की यूनिफाॅर्म पूरी तरह बैक्टीरिया रहित होगी. इसके लिए अस्पताल में एशिया की पहली ऐसी लांड्री एसएमएस अस्पताल में लगेगी जिसमें सिर्फ गंदे कपड़े डाले जाएंगे और वे ना केवल धुलेंगे बल्कि प्रेस होकर निकलेंगे. 

Trending news