BJP में लेटर बम से मची खलबली, प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे जयपुर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan982143

BJP में लेटर बम से मची खलबली, प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनावों में अच्छी सफलता हासिल की है. 

अरुण सिंह.

Jaipur: प्रदेश भाजपा में विधानसभा सत्र से ठीक पहले आपसी कलह और लेटर बम के बीच राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) जयपुर पहुंचे. जयपुर में दो दिन तक प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.  

वहीं, प्रदेश महामंत्री, संभाग प्रभारियों, अग्रिम मोर्चा अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अरुण सिंह की बैठकें जयपुर पहुंचते ही शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पखवाड़े के तहत राजस्थान में होने वह कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तय होगी. जयपुर पहुंचते ही प्रदेश भाजपा (BJP) प्रभारी ने अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्ती बरतने के संकेत भी दिए. 

यह भी पढ़ेंः Jaipur Traffic Police की पहल, No Parking में खड़े वाहनों के खिलाफ करेगी कार्रवाई

इधर, जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनावों में अच्छी सफलता हासिल की है. कांग्रेस (Congress) के तमाम हथकंडे अपनाने के बावजूद प्रदर्शन बेहतर रहा. 

वहीं भजापा में मचे आतंरिक घमसान पर उन्होंने कहा कि सभी पर नजर है. सबको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए की पार्टी सर्वोपरि है. किसी को भी ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए, खासकर उनको जिन्हें पार्टी ने विधायक, मंत्री, सांसद सब बनाया हो पार्टी की उन सब पर नजर है, जिन्होंने हाल ही में विचारधारा से हटकर काम किया है.

अरुण सिंह ने प्रदेश भाजपा के बयानवीरों को भी जयपुर पहुंचते ही सख्त मैसेज दिया. कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) के लेटर बम पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जो सीनियर व्यक्ति है उन्हें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. वेबजह के बयानों से कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता है और पार्टी को भी ऐसे बयानों से नुकसान होता है. इन मामलों को ठंडे बस्तों में नहीं डाला जाएगा और संगठन समय आने पर उन पर कार्रवाई करेगा. 

यह भी पढ़ेंः लेटर बम पर मंत्री Raghu Sharma का बड़ा बयान, बोले- BJP में आ गए दोयम दर्जे के नेता

भाजपा प्रभारी अरुण सिंह के सख्त बयानों से लग रहा है कि आने वाले दिनों में भाजपा की रीति-नीति से हटकर बयानबाजी करने वाले कुछ सदस्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. प्रदेश भाजपा प्रभारी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आयोजित होने वाली विधायक दल की बैठक में किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं हो इस पर भी नजर रखे हुए हैं. 

Trending news