Rajasthan Election Voting: शांतिपूर्वक तरीके से चल रही मतदान प्रक्रिया,मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की दिखी लंबी कतार,मतदान को लेकर महिलाओं में भी दिखा उत्साह. चौमूं विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं 228 मतदान केंद्र.
Trending Photos
Rajasthan Election Voting: शांतिपूर्वक तरीके से चल रही मतदान प्रक्रिया,मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की दिखी लंबी कतार,मतदान को लेकर महिलाओं में भी दिखा उत्साह. चौमूं विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं 228 मतदान केंद्र,भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने किया मतदान आमेर विधानसभा के एक बूथ पर जाकर किया मतदान.
शांतिपूर्वक तरीके से लोकतंत्र का उत्साह
लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. वहीं युवा और महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है. सुबह से ही महिलाएं भी अपने घर का काम- काज को छोड़कर पहले मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची है. वहीं चौमूं उपखंड इलाके में शांतिपूर्वक तरीके से लोकतंत्र का उत्साह मनाया जा रहा है और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया की जा रही है.
भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान
वहीं चौमूं विधानसभा क्षेत्र में कुल 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं साथ ही सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. रिटर्निंग ऑफिसर राजेश जाखड़ भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.चौमूं में भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने भी आमेर विधानसभा क्षेत्र में अपना मतदान किया है.
सुबह से अभी तक चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 9.88 % मतदान हो चुका है. इस बार लाखों मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें. सुबह से अभी तक 9.88 % मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद तक चुकें हैं.
इसे भी पढ़ें: सांचौर विधानसभा में 313803 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
इसे भी पढ़ें: अलवर के हसन खान मेवात नगर में लाइट बंद होने से मतदाताओं को हुई परेशानी