सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, एक साथ 74 IAS ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1697610

सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, एक साथ 74 IAS ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसमें एक साथ 74 आईएएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर कर दिया है. कहा जा रहा है कि  अशोक गहलोत ने विधायकों की इच्छा पर अफसर बदले हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.  

सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, एक साथ 74 IAS ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक साथ 74 आईएएस अफसरों ट्रांसफर कर दिया है, जिसकी एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में 15 नए बने जिलों में विशेषाधिकारी नियुक्त हुए हैं. राजस्थान सरकार ने विधायकों की इच्छा पर आईएएस अफसर बदले हैं. नए बने जिलों में 15 विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और  ट्रांसफर लिस्ट में कई बड़े अधिकारियों को बदल दिया गया है. बता दें कि बहुत समय से प्रशासनिक फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे. 

इस फेरबदल लिस्ट में गहलोत सरकार ने यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा का भी ट्रांसफर हो गया है. बता दें कि कुंजीलाल मीणा के खिलाफ एक दलाल की चैट भी सामने आई थी. इसी मामले में एसीबी ने दलाल को गिरफ्तार कर लिया था. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, कुंजीलाल मीणा को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर मिला है. राजस्थान सरकार ने एक दर्जन जिलों के कलेक्टरों में फेरबदल किया है. 

यह भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली से लेकर राजस्थान में आएगा आंधी-तूफान, नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश अलर्ट

कहा जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने 12 लाख के UDH घूसकांड में विवाद में आने के चलते कुंजीलाल मीणा का ट्रांसफर किया है. दरअसल, इस मामल में हाल ही में ACB को दलाल लोकेश जैन से मिले मोबाइल फोन में उसके और परिवादी डॉ. देवीलाल के बीच हुई सौदेबाजी के लिए हुई वॉट्सएप चैट मिली. इसके साथ ही NOC की डील का एक ऑडियो भी मिला, जिसमें दलाल बहुत बार  मनीष गोयल, हरिमोहन,  कुंजीलाल मीणा कर रहा है. इस ऑडियो में किसी मंत्री का नाम भी लिया गया है, हालांकि मंत्री कौन है, यह स्पष्ट नहीं है. इस सौदेबाजी मामले में दलाल द्वारा 12 लाख की मांग की गई. बता दें कि सोमवार को इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव ने कहा था कि इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है. 

सीएम अशोक गहलोत सरकार ने अलवर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी का ट्रांसफर कर उन्हें मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर में तैनात किया है और पुखराज सेन को अलवर का नया कलेक्टर बना दिया है. इसके अलावा लोकबंधु को कलेक्टर भरतपुर, खुशाल यादव कलेक्टर झुंझुनूं, अरुण कुमार पुरोहित कलेक्टर-बाड़मेर, आलोक रंजन कलेक्टर-झालावाड़ और भारती दीक्षित कलेक्टर-अजमेर में तैनात किया है. 

कार्मिक विभाग के द्वारा जारी किए आदेश में वीनू गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग और वाणिज्य दिया गया है. वहीं, शुभ्रा सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव राज्यपाल, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभिजन निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, डॉ. सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचइडी जल संसाधन, कुंजी लाल मीणा को महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज, दिनेश कुमार को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय,  डॉ. पृथ्वी राज को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, नवीन जैन को शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा पुस्तकालय विभाग, पंचायती राज प्रारंभिक विभाग जयपुर दिया है. 

चित्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग जयपुर,  विश्राम मीणा पूर्व निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं प्रदेश शासन सचिव एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, महेश चंद शर्मा को शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना जयपुर, करण सिंह को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, जितेंद्र कुमार सोनी को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर लगाया गया है. वहीं, चौथीराम मीणा को संभागीय आयुक्त अजमेर और प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त कोटा बनाया गया है. 

इसके अलावा रवि जैन को शासन सचिव पंचायत राज्य जयपुर, भंवरलाल मेहरा को रजिस्ट्रार सरदार पटेल विद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर, भानु प्रकाश अटरू को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय  पद्धतियों जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर, जोगाराम को आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, सुधीर कुमार शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं चिकित्सा निगम, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज महिला और बाल विकास विभाग जयपुर मिला है. 

यह भी पढ़ेंः अब गर्मी में खूब खाएं AC की हवा, नहीं आएगा बिजली बिल! जानें कैसे

Trending news