Rajasthan Crime: जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में यूपी से गैंग रेप करने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
Trending Photos
Rajasthan Crime: जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में यूपी से गैंग रेप करने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. दूसरी ओर पीड़िता का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है.
जयपुर के जयसिंहपुरा इलाके में 10 अक्टूबर को डांगरवाड़ा खुर्द में एक बोलेरो से कुछ युवक एक युवती को सड़क पर फेंककर फरार हो गए. ग्रामीण और यूपी के परिजनों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान उसने अपने साथ गैंगरेप होने की जानकारी दी. युवती के पिता ने आरोपियों के खिलाफ जयसिंहपुरा खोर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.
यूपी ने पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 9 अक्टूबर की रात करीब 8.30 बजे काम से जलमहल गया था. रात करीब 12 बजे वापस घर आया तो घर पर बच्ची नहीं पाई बाकी दोनों बच्चे और पत्नी सो रही थी. मैंने मेरी बच्ची को घर के आसपास मकानों मे तलाश किया मगर कहीं नहीं मिली.
रात करीब 1 बजे बोलोरो गाडी आई ओर मेरी बच्ची को हमारे घर के पास चरण की दुकान के गेट के पास पटक कर चले गए. मैंने जाकर मेरी बच्ची को संभाला तो वह बुरी तरह जख्मी थी, पहने हुए कपड़े खून से सने हुए थे. उसके कान और सिर से खून बह रहा था. मेरी बच्ची को मैं बड़ी मुश्किल से गोद में उठाकर घर लेकर आया.
वहां पर मेरे बीवी बच्चे और लोग आए तब मेरी बच्ची ने रोते हुए बताया कि कुन्दन मीणा, रामोतार मीणा, दीपक मीणा एंव गिर्राज मीणा ने मुझे ले जाकर मेरे साथ जबरन बलात्कार किया. मैंने इसका लगातार विरोध किया तो जान से मारने के लिए गंभीर मारपीट की. इससे मेरे सिर व कान में खून आने लग गए और मुझे मरा हुआ समझ कर ये चारो बोलेरो से मुझे यहा पटक गए. मेरी बच्ची की हालत बहुत ज्यादा खराब थी, जिसको SMS अस्पताल में लेकर आए, जहां इलाज चल रहा है.
जयसिंहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. टीम गठित कर जांच एसीपी आमेर भोपाल सिह भाटी को सौंपी. टीम ने लगातार दिन रात प्रयास कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इसके बाद भागने की तैयारी कर रहे दो आरोपियों कुंदन और राम अवतार मीणा को 13 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले पुलिस ने 11 अक्टूबर को दीपक मीणा उम्र 26 साल निवासी क्यार की ढाणी ग्राम डांगरवाडा खुर्द.गिर्राज मीणा उम्र 31 साल निवासी भाटिया की ढाणी ग्राम बडागांव भाटिया विश्वकर्मा पुलिस थाना दौलतपुरा को गिरफ्तार किया था. 13 अक्टूबर को गिरफ्तार आरोपियों में कुंदन मीणा उम्र 23 साल निवासी ग्राम क्यार बटवाडी पोस्ट लांगडियावास पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर है.
रामावतार उम्र 25 साल निवासी ग्राम क्यार बटवाडी पोस्ट लांगडियावास पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर है. गिरफ्तार चारों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. कुंदन अमर थाना इलाके में मारपीट हरमाड़ा थाने में भी आरोपी रह चुका है. दीपक आंधी थाना इलाके में आर्म्स एक्ट का आरोपी रह चुका है. साथ ही गिरिराज दौलतपुर थाना इलाके में हत्या और मारपीट के मामले में शामिल रहा है.