Trending Photos
Rajasthan Election 2023: देश में आगामी दिनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का बिगुल बजना है. इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना प्रमुख राज्य हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश में एक बड़ा दांव खेलते हुए तीन केंद्रीय मंत्री समेत कुल 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है. इसके बाद अब राजस्थान में भी अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
दरअसल भाजपा ने मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा सीट से टिकट दिया है, तो वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर और फगन सिंह को निवास से टिकट दिया गया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनावी मैदान में उतार गया है और उन्हें इंदौर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया.
मध्य प्रदेश में भाजपा के इस दांव के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा ऐसा ही दांव राजस्थान में भी खेल सकती है. राजस्थान में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद दिया कुमारी, रामचरण बोहरा, राहुल कस्वां, बाबा बालक नाथ, भागीरथ चौधरी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, और सुखवीर सिंह जौनपुरिया को टिकट दिया जा सकता है.
किरोड़ी लाल मीणा दौसा या सवाई माधोपुर की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, तो वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर के किसी सीट से चुनावी मैदान में उतार जा सकता है. चर्चाएं हैं कि शेखावत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने भी उतार कर भाजपा एक बड़ा गेम खेल सकती है. वहीं राजसमंद सांसद दिया कुमारी को हवा महल से टिकट देने की चर्चाएं हैं, इसके अलावा सुखबीर सिंह जौनपुरिया को टोंक में सचिन पायलट के खिलाफ उतार जा सकता है. हालांकि माना जा रहा है कि आगामी 1 सप्ताह में पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में जनसभा को संबोधित कर भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को बड़ा संदेश भी दिया है.
ये भी पढ़ें-
कौनसा है देश का पहला और विश्व का दूसरा ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनने वाला शहर?