राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. ऊर्जा विभाग में नई भर्तियां होने वाली हैं.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए खुशखबरी है. ऊर्जा विभाग में नई भर्तियां होने वाली हैं. इसके लिए विभाग जल्द ही तकनीकी सहायक पद पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर सकता है.
राजस्थान में गवर्नमेंट जॉब्स के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के जिए ऊर्जा विभाग में तकनीकी सहायक पद पर काम करने का बेहतरीन मौका मिल सकता है. बताया जा रहा है कि जल्द ही ऊर्जा विभाग इस पद के लिए विज्ञप्ति जारी कर सकता है. इसमें पोस्ट कितना और किस-किस कटेगरी में होगा ये विज्ञप्ति जारी होने के बाद ही पता चल सकता है. हालांकि अनुमान है कि सम्बद्ध 1512 पदों पर विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षक भर्ती में ये अभ्यर्थी भी हो पाएंगे शामिल, 11 लाख REET पात्रता प्रमाण पत्र हुए जारी
अभी से जुट सकते हैं तैयारी में
देखा जाय तो विज्ञाप्ति जारी होने का इंतजार करने से पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट सकते हैं. प्री तथा मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन होगा. अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. मुख्य परीक्षा में 100 नम्बर तकनीकी सिलेबस और 50 नम्बर सामान्य ज्ञान से होंगे. परीक्षा में सिलेबस भी तकनीकी आधारित रखने पर सहमति हो चुकी है. प्री परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न तकनीकी सेवा से जुड़े होंगे. हिंदी और अंग्रेजी विषय को प्री परीक्षा से हटाने पर भी सहमति हो चुकी है.
टेक्निकल हेल्पर भर्ती प्री परीक्षा में 50% टेक्निकल और 50% नो टेक्निकल का सिलेबस रहेगा. टेक्निकल हेल्पर की मुख्य परीक्षा में 100 नंबर टेक्निकल का सिलेबस और 50 नंबर का सामान्य ज्ञान होगा. आज की वार्ता में बनी सहमतिओं को लेकर विभाग जल्द बोर्ड की मीटिंग बुलाएगा. पुन: सिलेबस संशोधन प्रक्रिया के कारण टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने में समय लग सकता है.