Jaipur News: स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, अध्ययन अथवा रोजगार के लिए आवागमन करने वाले विशेष योग्यजनों की सहूलियत के लिए 2,000 स्कूटियों का वितरण किया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान सरकार दिव्यांग कॉलेज विद्यार्थियों और युवाओं को प्रदेश में 2000 स्कूटी वितरित करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं और रोजगार के लिए कार्यस्थल तक आवागमन के लिए दिव्यांग युवाओं को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ें-21 मई को राजीव गांधी बलिदान दिवस, कांग्रेस कार्यकर्ता बाटेंगे 10 लाख से ज्यादा मास्क
मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य बजट वर्ष 2021-22 में घोषित ‘स्कूटी योजना- 2021’ के दिशा-निर्देशों का अनुमोदन भी कर दिया है. स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, अध्ययन अथवा रोजगार के लिए आवागमन करने वाले विशेष योग्यजनों की सहूलियत के लिए 2,000 स्कूटियों का वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Smart City Mission में Rajasthan देश में दूसरे स्थान पर, Top 100 में 4 शहर हुए शामिल
इसके लिए मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को भी मंजूरी दी है. गौरतलब है कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार युवाओं और छात्र-छात्राओं को लेकर तमाम तरह की योजना चला रही है.
(इनपुट-भाषा)