Rajasthan News: आबकारी विभाग ने 5 महीने में 6 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व किया अर्जित, जानिए कौनसा जोन बेहतर कौनसा कमजोर?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2412988

Rajasthan News: आबकारी विभाग ने 5 महीने में 6 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व किया अर्जित, जानिए कौनसा जोन बेहतर कौनसा कमजोर?

Rajasthan News: आबकारी विभाग ने 5 महीने में 6 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व अर्जित किया है. जानिए कौनसा जोन बेहतर रहा और कौनसा जोन कमजोर रहा?

Rajasthan News: आबकारी विभाग ने 5 महीने में 6 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व किया अर्जित, जानिए कौनसा जोन बेहतर कौनसा कमजोर?

Rajasthan News: आबकारी विभाग इस वित्त वर्ष में राजस्व लक्ष्य अर्जित करने में लगातार नई सफलता हासिल कर रहा है. विभाग ने अगस्त माह में 1097 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है. पिछले 3 साल में पहली बार इस वित्त वर्ष में राजस्व अर्जन में सुधार के संकेत दिख रहे हैं. 

पिछले 3 वर्ष से राजस्व में लगातार घाटा झेल रहे आबकारी विभाग के दिन इस बार बदलने वाले हैं. आबकारी विभाग मौजूदा वित्त वर्ष में राजस्व को लेकर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. जुलाई में जहां विभाग ने रिकॉर्ड आय अर्जित की थी. अब अगस्त माह में लीन सीजन के बावजूद भी विभाग ने राजस्व लक्ष्य का 88 फीसदी राजस्व प्राप्त किया है. दरअसल पिछले 5 माह में आबकारी विभाग लगातार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर रहा है. आबकारी आयुक्त अंश दीप नियमित रूप से विभागीय अधिकारियों की मॉनिटरिंग करते हैं. मदिरा बंदोबस्त के दौरान उन्होंने प्रत्येक सर्किल स्तर पर मॉनिटरिंग की, जिसके चलते अधिक से अधिक मदिरा दुकानों का उठाव हो सका. अब इन दुकानों के संचालन से विभाग के राजस्व में सुधार हो रहा है. पिछले वर्ष जहां आबकारी विभाग 17 हजार करोड़ के राजस्व लक्ष्य के विपरीत महज 13224 करोड़ रुपए ही अर्जित कर सका था. वहीं इस वित्त वर्ष में 17100 करोड़ लक्ष्य के विपरीत विभाग ने 5 माह में 6025 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर लिया है.

जानिए, कैसे सुधरी आबकारी की परफॉर्मेंस

- इस साल अप्रैल में 1192.01 करोड़ का राजस्व मिला

- मई माह में 1209.35 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ

- जून माह में 1130.38 करोड़ मिला राजस्व

- जुलाई में बढ़कर 1396 करोड़ राजस्व की प्राप्ति

- अब अगस्त में 1097.39 करोड़ राजस्व की हुई प्राप्ति

- अगस्त के लिए विभाग का लक्ष्य था 1248.30 करोड़ रुपए

- इसमें से विभाग ने अगस्त में 1097.39 करोड़ प्राप्त किए

- यानी करीब 88 फीसदी राजस्व किया अगस्त माह में अर्जित

यदि संभागवार आबकारी विभाग के राजस्व की समीक्षा की जाए तो इनमें सबसे बेहतर जयपुर जोन रहा है. जयपुर ही एकमात्र ऐसा जोन है, जिसने विभाग द्वारा आवंटित किए गए राजस्व लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित किया है. जयपुर जोन ने लक्ष्य से भी 38 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व प्राप्त किया है. वहीं पाली जोन राजस्व लक्ष्य के लिहाज से पीछे रहा है.

कौनसा जोन बेहतर, कौन कमजोर ?

- जयपुर जोन सबसे आगे, 270.33 करोड़ लक्ष्य के विपरीत 308.71 अर्जित किए

- अजमेर जोन ने 165.83 करोड़ लक्ष्य में से 131.41 करोड़ हासिल किए

- भरतपुर जोन ने 78.46 करोड़ में से 60.74 करोड़ प्राप्त किए

- बीकानेर जोन ने 111.61 करोड़ में से 91.80 करोड़ हासिल किए

- जोधपुर जोन ने 126.23 करोड़ लक्ष्य में से 104.92 करोड़ अर्जित किए

- कोटा जोन ने 105.42 करोड़ में से 78.55 करोड़,

- बांसवाड़ा जोन ने 50.16 करोड़ में से 43.76 करोड़

- उदयपुर जोन ने 113.99 करोड़ में से 94.12 करोड़

- पाली जोन ने 111.66 करोड़ में से 86.63 करोड़

- सीकर जोन ने 114.61 करोड़ में से 96.76 करोड़ अर्जित किए

आबकारी आयुक्त अंश दीप के विभाग संभालने के बाद से राजस्व में लगातार सुधार हुआ है, हालांकि अब अंश दीप केन्द्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय में उप सचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं, ऐसे में यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि विभाग की अच्छे राजस्व की यह परफॉर्मेंस क्या जारी रहेगी ?

Trending news