Rajasthan- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 44 CI के ट्रांसफर, जानिए किस को कहां मिली पोस्टिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1875107

Rajasthan- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 44 CI के ट्रांसफर, जानिए किस को कहां मिली पोस्टिंग

Rajasthan-  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 44 CI के तबादले किए  गए है.  इसमें कई थानों के थानाधिकारी, TI, स्टाफ ऑफिसर और अपराध सहायक शामिल है. इन सभी 44 CI   तबादला सूची को जारी किया है. 

CI Transfer List

Rajasthan-  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 44 CI के तबादले किए  गए है. इन सभी 44 CI को  रिजर्व पुलिस लाइन  भेजा गया . इसमें कई थानों के थानाधिकारी, TI, स्टाफ ऑफिसर और अपराध सहायक शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार  जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इन सभी 44 CI   तबादला सूची को जारी किया है. जो इस प्रकार है. 

44 CI की तबादला सूची जारी होने का मामला

CI के नाम

पोस्टिंग की जगह
बलबीर सिंह कस्वां  गांधीनगर
राजकुमार मीणा   बस्सी
कैलाश कुमार बिश्नोई बजाज नगर
महावीर सिंह कानोता
दिगपाल सिंह तुंगा
सुरेश यादव  खोहनागोरियां
सुधीर कुमार एसएमएस हॉस्पिटल
जुल्फिकार ट्रांसपोर्ट नगर
अजयकांत रतूड़ी अपराध सहायक जयपुर पूर्व
सीताराम खोजा  कोटखावदा
श्रीनिवास जांगिड़ अशोक नगर
दलबीर सिंह ज्योति नगर
राजेश कुमार सोडाला
रणजीत सिंह रिजर्व पुलिस लाइन
संदीप चौहान रिजर्व पुलिस लाइन
 विनोद कुमार  रिजर्व पुलिस  लाइन
 रामकृष्ण मीणा रिजर्व पुलिस  लाइन
श्री लाल सिंह मोती डूंगरी
विनोद कुमार सांखला थानाधिकारी शिप्रा पथ
गौतम डोटासरा थानाधिकारी मुहाना
 चन्द्रभान सिंह थानाधिकारी  सांगनेर , सदर
मनोहर लाल जयपुर दक्षिण अपराध सहायक 
कविता शर्मा  जयपुर (दक्षिण) थानाधिकारी चित्रकूट
ओम प्रकाश वर्मा थानाधिकारी भांकरो
अनिल मूंड  थानाधिकारी  सेज जयपुर (पश्चिम)
राजेन्द्र कुमार  थानाधिकारी विश्वकर्मा जयपुर (पश्चिम)
 हिम्मत सिंह थानाधिकारी हरमाड़ा जयपुर (पश्चिम)
हरीश चन्द थानाधिकारी बागरू जयपुर (पश्चिम)
भजन लाल थानाधिकारी दौलतपुरा जयपुर (पश्चिम)
 राजेन्द्र गोदारा थानाधिकारी ब्रह्मपुरी जयपुर (उत्तर)
दिलीप कुमार खदाव थानाधिकारी विघाघर जयपुर (उत्तर)
 निर्मला कुमारी थानाधिकारी पर्यटन  जयपुर (उत्तर)
अशोक चौधरी अपराध सहायक जयपुर (उत्तर)
धर्म सिंह मीणा स्टॉफ ऑफिसर, अतिरिक्त, पुलिस आयुक्त (प्रथम)
मनीष कुमार शर्मा सीएसटी, आयुक्तालय जयपुर
अजय सिंह मीणा टीआई द्वितीय, (पूर्व) जयपुर यातायात 
राजेश बाफना टीआई तृतीय (पूर्व) जयपुर यातायात 
सम्पत राज टीआई प्रथम  (पश्चिम) जयपुर यातायात 
 बुद्धाराम टीआई तृतीय (उत्तर) जयपुर यातायात 
आलोक पूनियां  टीआई द्वितीय (उत्तर) जयपुर यातायात 
मनोज कुमार मूंड टीआई प्रथम  (दक्षिण)   जयपुर यातायात 
पूरण मल यादव टीआई द्वितीय, (दक्षिण) जयपुर यातायात
भगवान सहाय टीआई तृतीय , (दक्षिण) जयपुर यातायात
चन्द्र प्रकाश टीआई प्रशासन जयपुर यातायात

 

Trending news